Poster War : पोस्टर-वार में ऑटो चालक फंसा, मामला दर्ज!  

ऑटो पर CM का क्यू ऑर कोड वाला पोस्टर लगा देखा गया! 

759

Poster War : पोस्टर-वार में ऑटो चालक फंसा, मामला दर्ज!  

 

Indore : प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे में खिलाफ पोस्टर लगाकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कई शहरों में ऐसे पोस्टर विवाद देखे गए। इंदौर में एक ऑटो चालक ने पोस्टर क्या लगाया बीजेपी नेता ने उसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जो पोस्टर वार चल रहा है, एक ऑटो चालक उसकी चपेट में आ गया। इंदौर में एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो पर पोस्टर लगा लिया। इस पर बीजेपी नेता ने थाने में जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर उस ऑटो को जब्त कर लिया है।

जिस ऑटो को जब्त किया गया उस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्यू ऑर कोड वाला पोस्टर लगा रखा था। जिस पर लिखा था ’50 परसेंट लाओ फोन पे काम कराओ!’ इस पोस्टर की वजह से पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ ये कार्रवाई की है। पिछले दिनों दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ पोस्टरबाजी की थी। जनता के बीच अपने काम और विरोधी की कमियां बताने के लिए सोशल मीडिया और पोस्टरबाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ऑटो को जब्त किए जाने की कार्रवाई पर डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता ने शिकायत की थी कि एक ऑटो पर आपत्तिजनक पोस्टर लगा है। इसके बाद हमने उस ऑटो को पकड़ लिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने ऐसी हरकत की तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। देखा गया है कि जहां बीजेपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगाती है, वहीं कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाती थे।