Postar War in Indore : कमलनाथ के पोस्टर के जवाब में स्मृति ईरानी के होर्डिंग!

खबर मिलने पर नगर निगम ने तत्काल उन्हें हटा दिया

1462

Postar War in Indore : कमलनाथ के पोस्टर के जवाब में स्मृति ईरानी के होर्डिंग!

Indore : राजनीति में पोस्टर वार नया फार्मूला है। शुक्रवार को भोपाल और रीवा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर दिखाई दिए थे, आज वही पोस्टर इंदौर में लगा दिए गए। एक तरफ जहां कथित रूप से भाजपा नेताओं ने भोपाल से लेकर इंदौर तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए, वही आज कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दौरे से पहले उनके होर्डिंग लगाए, जिन्हें नगर निगम ने हटा दिया।
प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। उस चुनाव से पहले राजनीतिक दल तमाम गठजोड़ के चलते बयानबाजी से लेकर पोस्टर विवाद कर रहे हैं। इसी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए गए। उसके बाद कांग्रेस ने 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार से पहले गैस की टंकी के लिए गुहार लगाने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगे दिखाई दिए। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के कुछ चौराहो पर ऐसे होर्डिंग लगाए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत महंगाई डायन द्वारा करने की बात लिखी है।

IMG 20230624 WA0062

स्मृति ईरानी पर कटाक्ष
जो बैनर आज शहर में लगाए गए, उनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष किया गया है। उनसे पूछा गया है कि 2014 से पहले गैस की टंकी के लिए प्रदर्शन करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 1,150 रुपए टंकी पर चुप क्यों हैं! शहर के प्रमुख चौराहे रीगल चौराहा और रेस कोर्स रोड पर महंगाई डायन लिखे हुए स्मृति ईरानी के पोस्टर कांग्रेस ने लगाए। कांग्रेस का कहना है कि स्मृति ईरानी 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में गैस की टंकी मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करती थीं।
उस समय गैस की टंकी मात्र 400 रुपए की हुआ करती थी। वह भी उनको बहुत महंगी लगती थी। अब जबकि गैस की टंकी 1150 रुपए हैं, तब केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई भी नहीं निकल रहा। इसके विरोध में कांग्रेस ने आज उनके इंदौर आगमन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत के लिए पोस्टर लगवाए है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि पोस्टर पर महंगाई डायन के साथ स्मृति ईरानी हैं। दूसरी ओर गैस की टंकी है. जिस पर 2014 के भाव और 2023 के भाव लिखे है। पोस्टर पर यह भी लिखा है कि 2014 से पहले मेरा विरोध करने वाली स्मृति ईरानी देश में बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों है!