Poster War : भोपाल में कांग्रेस और भाजपा में छिड़ा पोस्टर वार!

पहले कमलनाथ के पोस्टर दिखे, शाम को शिवराज के!

1760
Poster War : भोपाल में कांग्रेस और भाजपा में छिड़ा पोस्टर वार!

Poster War : भोपाल में कांग्रेस और भाजपा में छिड़ा पोस्टर वार!

Bhopal : प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव किस अंदाज में लड़ा जाएगा, इसका नजारा राजधानी में देखने को मिला। सुबह भोपाल में ‘कमलनाथ वांटेड’ लिखे पोस्टर दिखाई दिए थे। इन पोस्टर में कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ बताया गया। इसके जवाब में शाम को भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लग गए। इन पर लिखा था ‘शिवराज नहीं, घोटाला राज।’
कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में ये पोस्टर शाहपुरा, मनीषा मार्केट और शैतान सिंह चौराहे पर लगाए गए। इनमें पूछा गया है 25000 करोड़ का किसान कर्जमाफी घोटाला, 2400 करोड़ का हेलिकॉप्टर घोटाला, 1178 करोड़ का गेहूं बोनस घोटाला, 600 करोड़ का खाद घोटाला, 350 करोड़ का CD घोटाला, 1963 करोड़ का मोबाइल घोटाला किसने किया? इनके आगे ‘करप्शन नाथ’ लिखा गया है। रीवा में भी ऐसे ही पोस्टर चिपकाए जाने की जानकारी है।

IMG 20230623 WA0084

राजधानी के 5 नंबर बस स्टॉप के आसपास मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ पोस्टर लगे दिखाई दिए। इन पोस्टर पर लिखा है ‘शिवराज के 18 साल … घपले और घोटालों की भरमार। पोस्टर्स में डंपर घोटाला, व्यापम महाघोटाला, पोषण आहार घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, कारम डैम घोटाला, कन्यादान घोटाला का जिक्र है।

IMG 20230623 WA0085

कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे, धरना दिया
भोपाल और रीवा में कमलनाथ वांटेड के पोस्टर्स पर क्यूआर कोड भी दिया गया। इन पर लिखा है स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें। पोस्टर्स में 15 महीने की कमलनाथ सरकार का जिक्र कर ये घोटाले गिनाए गए हैं। ये पोस्टर लगे होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस हमलावर हो गई। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आते ही भाजपा अपना असली चरित्र दिखाने लगी है। हमें छेड़ोगे, तो हम छोड़ेंगे नहीं।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता भोपाल के चूना भट्‌टी थाने पहुंचे। यहां भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आवेदन सौंपा। FIR नहीं होने पर कांग्रेस नेताओं ने थाने में हंगामा कर दिया। वे थाने में ही धरने पर बैठ गए।

मीडिया सलाहकार का हमला
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आदरणीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है। जिस व्यक्ति ने पिछले 44 साल से अपने खून पसीने से मध्यप्रदेश की माटी की सेवा की और रात-दिन प्रदेश के नव निर्माण के लिए तपस्या की, उसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला है।

यह मध्यप्रदेश का अपमान है। यह प्रदेश की सेवा का अपमान है। यह स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लक्ष्य का अपमान है। यह उन करोड़ों लोगों का अपमान है जिनके हृदय में कमलनाथ जी बसते हैं। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपनी ओर से कार्यवाही करते हुए ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। अगर वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा यह सब काम उनके इशारे पर हो रहा है।