IAS अधिकारियों की पदस्थापना

2715
IAS

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारियों की पदस्थापना कर दी है।

WhatsApp Image 2022 07 28 at 8.01.37 PM

अर्थ जैन को मंडला, वैशाली जैन को छिंदवाड़ा, दिव्यांशु चौधरी को बेतूल, सृजन वर्मा को नीमच, अर्चना कुमारी को विदिशा, अरविंद कुमार शाह को शिवपुरी, शिवम प्रजापति को धार और प्रतिक राव को देवास में पदस्थ किया गया है।