कॉडर रिव्यू में बढ़े पद,SPS के 9 अफसर हो जाएंगे IPS

887

कॉडर रिव्यू में बढ़े पद,SPS के 9 अफसर हो जाएंगे IPS

भोपाल: राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के अफसरों के आने वाले साल में कॉडर रिव्यू बड़ा सहारा देगा। दरअसल वर्ष 2023 में महज चार अफसर ही रिटायर हो रहे हैं, इनके बदले में इनते ही एसपीएस अफसरों को आईपीएस अवार्ड होगा। ऐसे में अब कॉडर रिव्यू में मिले बढ़े हुए पदों का सहारे के चलते कई अफसर आईपीएस बन सकेंगे।

राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने चार अफसर ही अगले साल रिटायर हो रहे हैं। इसमें आईजी अनिल शर्मा अप्रैल में, जबकि डीआईजी एमएल छारी मार्च, तिलक सिंह मई और कमांडेंट अनिता मालवीय जुलाई में रिटायर हो रही है। इनके रिटायर होने के चलते अगले साल राज्य पुलिस सेवा के चार अफसर आईपीएस बन सकेंगें।

वहीं इस साल जून में हुए आईपीएस कॉडर रिव्यू में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के पांच पदों को बढ़ाया गया है। इन पांच पदों का लाभ अगले साल अफसरों को मिल सकेगा। पीएचक्यू के अफसरों की मानी जाए तो अगले साल इन पदों के लिए एसपीएस अफसरों की डीपीसी होगी। इस तरह कुल 9 अफसर आईपीएस बन सकेंगे। यदि कॉडर रिव्यू नहीं होता तो महज चार अफसर ही आईपीएस अवार्ड हो पाते।

वर्ष 1997 बैच हो सकता है क्लियर
इस साल राज्य पुलिस सेवा के दस अफसरों को आईपीएस अवार्ड होना है। यह अगले महीने तक हो सकता है। इसके बाद अगले साल 9 अफसरों को आईपीएस अवार्ड होगा। इस साल वर्ष 1996 बैच के अफसर आईपीएस हो जाएंगे, वहीं वर्ष 1997 के भी एक या दो अफसर आईपीएस बन जाएंगे। अगले साल 1997 बैच लगभग पूरा आईपीएस हो जाएगा। हालांकि इन दोनों बैच में दो अफसर 56 साल की उम्र पार करने के चलते आईपीएस नहीं बन सकेेंगे।