Power Consumption : इंदौर जिले में बिजली की सबसे ज्यादा मांग, 26% ज्यादा आपूर्ति

- मालवा-निमाड़ में 381 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण

779

Indore : मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष के दौरान 16 मई तक कुल 381 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया। यह गत वर्ष अप्रैल के 30 व मई के 16 दिनों के दौरान 325 करोड़ यूनिट था। इस तरह गत वर्ष की तुलना में जारी वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 56 करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा वितरण हुआ है। बिजली की सबसे ज्यादा मांग लगभग 26% इंदौर जिले में दर्ज हुई है, इसके अनुपात में आपूर्ति की गई।

विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 26% मांग बढ़ी है। इसी तरह आगर व शाजापुर में 20%, उज्जैन व रतलाम में 17.50%, धार व मंदसौर में 16%, देवास में 15.50%, नीमच में 15, खरगोन में 8.21% बिजली की मांग बढ़ी है।

मांग के अनुरूप ही बिजली वितरण हो रहा है। कंपनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 80 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली का वितरण जारी वित्तीय वर्ष के 46 दिनों के दौरान हो चुका है। मालवा और निमाड़ में औसत 17.27% बिजली ज्यादा वितरित हुई है।

इंदौर राजस्व संभाग के आठ जिलों में 231 करोड़ यूनिट और उज्जैन संभाग के जिलों में कुल 150 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण जारी वित्तीय वर्ष में अब तक हुआ है। प्रतिदिन 500 उपभोक्ताओं को फोन लगाकर फीडबैक लिया जा रहा है, कंपनी क्षेत्र में उपभोक्ता संतुष्टि का आंकड़ा मप्र में सबसे ज्यादा 99.80% है।