“नाम लिखे वह हिंदू और जो नाम न लिखे वह हिंदू नहीं.”,Pragya Thakur के बयान से गर्मा गई मध्य प्रदेश की राजनीति

339

“नाम लिखे वह हिंदू और जो नाम न लिखे वह हिंदू नहीं.”,Pragya Thakur के बयान से गर्मा गई मध्य प्रदेश की राजनीति

पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान-दुकानों पर नाम लिखे.

बता दें, पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दुकान/प्रतिष्ठान पर नाम लिखे जाने को लेकर कहा, ‘नाम लिखने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि देश आपका ही है, जो नाम लिखे वह हिंदू और जो नाम न लिखे वह हिंदू नहीं.’

सोशल मीडिया पर जारी अपील
पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दुकानदारों के नाम यह अपील जारी की है. उन्होंने कहा, ‘मेरा हर हिंदू से आव्हान है कि अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें.’ पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की इस अपील के बाद राजनीति भी गर्मा गई है.

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों से नाम लिखने के आदेश दिए थे. इसके बाद नाम लिखने की यह राजनीति मध्य प्रदेश में भी सुर्खियों में आ गई.

Bangladesh में हिंसा भड़कने से अब तक कम से कम 300 लोगों की मौत, पूरे देश में लगा कर्फ्यू ,आपात स्थिति में +88-01313076402 पर संपर्क करें