रतलाम बदलने का संकल्प पूरा करेंगे प्रहलाद पटेल-विधायक काश्यप

महापौर प्रत्याशी बनने के बाद रतलाम में भव्य स्वागत, हिम्मत कोठारी से लिया आशीर्वाद

1463
रतलाम बदलने का संकल्प पूरा करेंगे प्रहलाद पटेल--विधायक काश्यप

रतलाम बदलने का संकल्प पूरा करेंगे प्रहलाद पटेल-विधायक काश्यप

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: भाजपा द्वारा महापौर प्रत्याशी बनाए गए प्रहलाद पटेल का गुरूवार रतलाम पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।विधायक चेतन्य काश्यप ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर हुए स्वागत कार्यक्रम में कहा कि रतलाम को बदलने का जो संकल्प लिया है,उसे प्रहलाद पटेल पूरा करेंगे।पार्षद के रूप में भी इन्होंने कई कार्य किए है।

स्वागत समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लगता है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा रिकार्ड जीत दर्ज करेगी।पार्टी प्रत्याशी बनने के लिए टिकिट मांगने का अधिकार सबको है,लेकिन पार्टी जिसे उम्मीदवार चुनती है,उसे जिताने की जिम्मेदारी हम सबकी है।इस मौके पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने भी महापौर प्रत्याशी पटेल को जीत की शुभकामनाएं दी।

image 750x 62ab03b73aa0f

इससे पूर्व श्री पटेल का सालाखेड़ी पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।पटेल ने कालिका माता मंदिर पहुंचकर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।यहां श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। महू रोड फव्वारा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उसके बाद खुली जीप में सवार होकर पटेल रैली के रूप में विधायक काश्यप के कार्यालय पहुंचे।ढोल-ढमाकों और आतिशबाजी के बीच यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

यह थे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य,बजरंग पुरोहित,प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास,जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय,निर्मल कटारिया,संगीता चारेल,पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा,भाजपा जिला पदाधिकारी दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत,बलवंत भाटी, जयवंत कोठारी,मनोज शर्मा, सोना शर्मा,अरूण त्रिपाठी,मोर्चा पदाधिकारी अनिता कटारिया, विप्लव जैन,डॉ.राजेश शर्मा, यतिन्द्र भारद्वाज,इब्राहिम शैरानी, मधु पटेल एवं पार्टी नेता प्रेम उपाध्याय,प्रवीण सोनी,प्रहलाद राठौड़,सोमेश पालीवाल,मण्डल पदाधिकारी निलेश गांधी,मयुर पुरोहित,कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा,विनोद यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा,महिला मोर्चा, किसान मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा,व्यापारी प्रकोष्ठ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी पटेल का स्वागत सम्मान किया।भाजपा विधायक काश्यप के निवास से महापौर प्रत्याशी पटेल श्री बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे।यहां श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। बाद में श्री पटेल पैलेस रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय गए।यहां भी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रहलाद
पूर्व गृहमंत्री ने करवाया मुंह मीठा
भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा,विधायक चेतन्य काश्यप,दिलीप मकवाना के साथ महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर पहुंचे।कोठारी ने सभी का मुंह मीठा करवाकर महापौर प्रत्याशी पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। पैलेस रोड से महापौर प्रत्याशी पटेल बरबड़ हनुमान मंदिर पहुंचे,जहां उन्होंने हनुमानजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।तत्पश्चात रूद्र पैलेस में कार्यक्रम का समापन हुआ।

संचालन
कार्यक्रम का संचालन नगर निगम चुनाव संचालन समिति प्रभारी मनोहर पोरवाल ने किया।