प्रमोद भार्गव को भोपाल में मिलेगा भुवन भूषण देवलिया सम्मान

'राम, राजनीति और पत्रकारिता' विषय पर व्याख्यान 3 मार्च को

431

प्रमोद भार्गव को भोपाल में मिलेगा भुवन भूषण देवलिया सम्मान

शिवपुरी। वर्ष 2023 का भुवन भूषण सम्मान देवलिया सम्मान शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को दिया जायेगा। इस राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह एवम व्याख्यान का आयोजन रविवार 3 मार्च को माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवम शोध संस्थान, भोपाल में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केजी सुरेश, मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश के प्रधान संपादक राजेन्द्र शर्मा होंगे। व्याख्यान का विषय है ‘राम, राजनीति और पत्रकारिता’ रखा गया है। विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार विवेक करेंगे। इस मौके पर दसवां राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रमोद भार्गव को दिया जाएगा। पुरस्कार में 11 हजार रूपए नकद एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। यह जानकारी भुवनभूषण देवलिया व्याख्यानमाला समिति के सदस्य अशोक मनमानी ने दी है।देवलिया सागर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के प्राध्यापक रहे हैं। उनकी स्मृति में यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।