प्रमोद गुगालिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा 

1114

प्रमोद गुगालिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा 

 

Ratlam : म.प्र. कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रमोद गुगालिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आज उन्होनें पत्र भेजकर उन्होनें पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी हैं। गुगालिया ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत कारण बताया हैं।

IMG 20240120 WA0044

प्रमोद गुुगालिया, भारत शासन की नेशनल टेक्सटाईल कमेटी (कपड़ा मंत्रालय) के डायरेक्टर, फिल्म सेंसर बोर्ड (सूचना प्रसारण मंत्रालय) के 4 बार सदस्य, नेशनल हैण्डीक्राफ्ट बोर्ड (कपड़ा मंत्रालय) के डायरेक्टर, पश्चिम रेल्वे परामर्शदात्री समिति (रेल मंत्रालय) के 4 बार सदस्य रहें हैं और इसके अलावा गुगालिया केन्द्र व प्रदेश शासन के कई पदों पर भी मनोनित सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।