Prasad To Replace IAS Pramod Agrawal: CCL के CMD प्रसाद होंगे कोल इंडिया के नए चेयरमैन

673

Prasad To Replace IAS Pramod Agrawal: CCL के CMD प्रसाद होंगे कोल इंडिया के नए चेयरमैन

नई दिल्ली: CCL के CMD पीएम प्रसाद कोल इंडिया के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। वे वरिष्ठ IAS प्रमोद अग्रवाल की जगह लेंगे जो भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल 30 जून 2023 को समाप्त हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसाद के नाम की अनुशंसा लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 3 मई को लिए इंटरव्यू के बाद कर दी। इंटरव्यू के लिए सात अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस पद की रेस में टेक्नोक्रेट और ब्यूरोक्रेट दोनों थे। इसमें प्रसाद का चयन चेयरमैन के रूप में किया गया।

प्रसाद इसके पूर्व भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल के सीएमडी के रूप में कार्यरत थे।