‘Prasadi’ Packet Design Changed : महाकाल ‘प्रसादी’ के पैकेट की डिजाइन बदली, मंदिर के शिखर का फोटो हटा!

244
'Prasadi' Packet Design Changed

‘Prasadi’ Packet Design Changed : महाकाल ‘प्रसादी’ के पैकेट की डिजाइन बदली, मंदिर के शिखर का फोटो हटा!

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने फैसला किया!

Ujjain : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद पैकेट की नई डिजाइन फाइनल की गई है। नए प्रसादी पैकेट से मंदिर के शिखर और ॐ का चिन्ह को हटा दिया गया। महाकाल मंदिर समिति की रविवार को हुई बैठक में लड्डू प्रसाद पैकेट की नई डिजाइन को मंजूरी दे दी गई। इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। प्रसादी के पैकेट की नई डिजाइन में लड्डू और फूलप्रदर्शित किए गए हैं।

इंदौर हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद मंदिर प्रबंध समिति को 3 माह (90 दिन) का समय देकर इस मामले को सुलझाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद मंदिर समिति ने कार्रवाई में देरी की और याचिकाकर्ताओं ने दोबारा हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद रविवार को महाकाल मंदिर समिति की बैठक हुई और लड्डू प्रसादी पैकेट की नई डिजाइन को मंजूरी दी गई। पैकेट से महाकाल शिखर का चित्र हटा दिया गया है।

Also Read: भोपाल में सरकारी अस्पतालों में अब 12 घंटे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर करवा सकते हैं दांतों का इलाज 

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रसादी पैकेट पर मंदिर के शिखर का फोटो और ॐ का चिन्ह होने पर आपत्ति जताई थी। याचिका में इसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की थी। इस मामले कोर्ट ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को 90 दिनों में बाबा महाकाल के प्रसादी पैकेट से मंदिर के शिखर का फोटो और ॐ का चिन्ह हटाए जाने के आदेश दिए थे।

इसका पालन करते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब नए प्रसादी पैकेट आ गए, जिसमें मंदिर के शिखर और ॐ का चिन्ह को हटा दिया गया है। महाकाल के प्रसादी पैकेट से महाकाल मंदिर के शिखर और ॐ का चिन्ह हटाने को लेकर 19 अप्रैल को महंत सुखदेवानंद, ब्रह्मचारी गुरु श्री महंत योगानंद, ब्रह्मचारी श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्रा के साथ ही गुरु श्री स्वामी राधाकांताचार्य महाराज श्री दुर्गा शक्तिपीठ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्त्ता ने इंदौर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।

Also Read: India Canada Diplomatic Clash: भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाकर 6 कनाडाई राजनायिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश

आदेश में 90 दिन का समय दिया

इस जनहित याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट ने आदेशित किया था कि 90 दिन के अंदर याचिकाकर्ता के निवेदन पत्र को लागू करें। इस आदेश के बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने फैसला लिया कि भोग प्रसाद पैकेट्स पर सनातनी चित्र व चिन्ह नहीं बनाए जाएंगे। जनहित याचिका लगाने वाली संस्थाओं और संतों ने हाईकोर्ट को बताया था कि बाबा महाकाल के प्रसादी पैकेट पर श्री महाकालेश्वर शिखर, श्री नागचंद्रेश्वर महादेव, श्री ओंकारेश्वर महादेव एवं ॐ एवं प्रसाद का चिन्ह अंकित किया गया है। लड्डू प्रसादी के उपयोग के बाद श्रद्धालुओं द्वारा इस प्रसादी के पैकेट को डस्टबिन में फेंक दिया जाता है, जिससे सनातन का अपमान होता है।

Also Read: Ban on Firecrackers : दिल्ली में 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध, न बनेंगे, न बिकेंगे और न चलेंगे!

कलेक्टर ने भरोसा दिलाया था

इस मामले में श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पिछले दिनों हुई श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक के दौरान ही यह स्पष्ट कर दिया था कि जल्द ही लड्डू प्रसादी के पैकेट पर अब नया डिजाइन होगा। हाईकोर्ट के आदेशों का जल्द पालन किया जाएगा और प्रसादी के बॉक्स पर बने महाकाल मंदिर के शिखर और ॐ को जल्द हटा दिया जाएगा।