“प्रतिफल द रिवार्ड” ने रोटरी प्राइम अध्यक्ष भंसाली टीम को 16 अवार्ड से नवाजा

554

“प्रतिफल द रिवार्ड” ने रोटरी प्राइम अध्यक्ष भंसाली टीम को 16 अवार्ड से नवाजा

Ratlam : मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए रोटरी क्लब रतलाम प्राइम अपने शानदार सत्र 22-23 को बहुत ही गौरवमय तरीके से पूर्ण किया। पीड़ित मानवता की सेवा के साथ ही क्लब द्वारा गत वर्ष सेवा के अनेक कार्य किए गए जिसमें मुख्य रुप से चिकित्सा क्षेत्र में नुक्कड़ हॉस्पिटल के माध्यम से मधुमेह कैंप चर्मरोग जांच शिविर एवं दिलीप नगर स्थित स्कूल में 55 इंची एलईडी भेंट करना, गांधीनगर स्थित रोटरी गार्डन में जिम कार्य का शुभारंभ डीजी सर के हाथों आदि महत्वपूर्ण कार्य किए गए।

मामले में क्लब के सचिव मनोज सिंगावत ने बताया कि सत्र 22-23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जिनेन्द्र जैन द्वारा भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में डिस्टिक 3040 के सभी रोटरी क्लब के मध्य अवार्ड सेरेमनी “प्रतिफल द रिवार्ड” का आयोजन किया गया। सत्र के इस गरिमामय कार्यक्रम में रोटरी क्लब रतलाम प्राइम को अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया। जिसमें महत्वपूर्ण रूप से रोटरी गार्डन रोटरी ओपन जिम अवार्ड, कम्युनिटी सर्विस फॉर एनिमल केअर, डिस्टिक अवार्ड एलर्जी टेस्ट कैंप, पब्लिक इमेज एवं नुक्कड़ हॉस्पिटल के लिए अवार्ड के साथ ही लगभग 15 प्रमाणपत्र विभिन्न कार्यों के लिए क्लब अध्यक्ष दीपक भंसाली को प्रदान किए गए। इस उपलब्धि के लिए क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रीतेश गादिया,मनोज उपाध्याय, अमिताभ शर्मा, चेतन कोठारी, निलेश सहलोत, सौरभ छाजेड़, सौरभ नाहर, नवदीप मूणत, सचिव मनोज सिंगावत, उपाध्यक्ष विजय जैन, वैभव कटारिया, कोषाध्यक्ष विनीत पीपाड़ा, वर्तमान अध्यक्ष हितेश सुराणा सचिव गौरव ऐरन आदि ने हर्ष व्यक्त किया।