

Praveen Sood: CBI चीफ 1986 बैच के IPS अधिकारी को 1 साल का सेवा विस्तार मिला
नई दिल्ली: जैसा कि पहले से अनुमान था, केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1986 बैच के IPS अधिकारी प्रवीण सूद का केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप में कार्यकाल 24.05.2025 से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।
सूद को 24 मई 2025 को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करना था। अब उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद वे 24 मई 2026 तक CBI का नेतृत्व करते रहेंगे।
बता दे कि प्रवीण सूद 25 मई 2023 से CBI प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने सुबोध कुमार जायसवाल (रिटायर्ड IPS:1984) की जगह ली थी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को CBI निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना भी शामिल हुए थे। समझा जाता है कि इस बैठक में प्रवीण सूद के उत्तराधिकारी को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई थी। तभी यह तय हो गया था कि सूद को 1 साल का एक्सटेंशन मिलेगा।