Praveen Togadia : RSS चीफ मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान का स्वागत

'जो सत्ता में रहते हैं वे वादा नहीं करते, काम करते हैं आप हिंदू राष्ट्र बनाइए मैं साथ हूं'

739

Chindwada : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने 15 सालों में भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही, मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं। लेकिन, मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जो सत्ता में नहीं रहते वे वचन देते हैं और रहते हैं वे काम करते हैं।

तोगड़िया ने कहा कि केंद्र और मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत में उनके स्वयंसेवकों की सरकार है। अब आप हिंदू राष्ट्र बनाने का काम शुरू करिए मैं आपके साथ साथ चलूंगा। सबसे पहले 2 महीने में कश्मीरी हिंदुओं की वहां बसाइए! प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आपके पास स्वयंसेवकों की 15 लाख की सेना है।

पहले चरण में दो महीने में कश्मीरी हिंदुओं को बसाइए और दूसरे चरण में 6 महीने के भीतर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को अपने कब्जे में लीजिए। तब बाद में टैंक में बैठकर पाकिस्तान जीतने के लिए निकलिए, प्रवीण तोगड़िया आपके साथ चलेगा।

प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को रोजगार से जोड़ने के लिए युवा रोजगार योजना के तहत ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू की है, जो हिंदू युवाओं को रोजगार देगी। योजना के पहले चरण में 10000 युवाओं को रोजगार मिलेगा जो सेल्स मार्केटिंग का काम करेंगे। यह कंपनी मल्टीनेशनल ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही काम करेगी इसका सीधा कमीशन कार्यकर्ताओं को मिलेगा। वे सरकार से एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए दबाव बनाएंगे।