Pre-marital love: शादी के पहले का प्यार पतियों के लिए बन रहा काल, पत्नी ने शादी के 15 दिन में पति को मौत के घाट उतारा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार!

देश में तेजी से बढ़ रही ऐसी हत्याओं की घटनाएं, जिसमें प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी, पति की करवा रही हत्याएं...

964
Pre-marital love

Pre-marital love: शादी के पहले का प्यार पतियों के लिए बन रहा काल, पत्नी ने शादी के 15 दिन में पति को मौत के घाट उतारा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार!

मेरठ का हत्याकांड अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि औरैया जिले से भी कातिल पत्नी की एक और खौफनाक कहानी सामने आई है। यहां पर पत्नी ने शादी के 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश कर डाली और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है !!

मामला औरैया जिले के सहार थाने का है। यहां पर 19 मार्च को पुलिस को खेत में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो कई दफन राज परत दर परत खुलते गए और कातिल भी कोई और नहीं बल्कि मृत युवक की नई नवेली दुल्हन निकली।

Also Read: Approval for Eastern Ring Road of Indore : 77 किमी लंबा रिंग रोड 38 गांव से होकर गुजरेगा, ₹4 हजार करोड़ खर्च होंगे!

पुलिस ने बताया कि पत्नी और प्रेमी के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए पति को रास्ते से हटाने के लिए पति की सुपारी दे डाली। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है !!

*”2 लाख में तय हुई सुपारी”*

इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और मृतक की शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी और प्रगति का प्रेम संबंध ग्राम के ही अनुराग यादव के साथ था। पति के वजह से पत्नी प्रगति अपने प्रेमी से मिल नहीं पाती थी और शादी भी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी !!

“खेत में मारी गोली”

प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पति दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी बबलू यादव से बात की। फिर दोनों ने दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी दे डाली। इसके बाद दिलीप को धोखे से बुलाया और बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले गए। फिर उसके साथ मारपीट करते हुए गोली भी मारी और मरा हुआ समझ कर फरार हो गए !!

Also Read: Brother Murders Brother: जमीन विवाद को लेकर भाई ने की भाई की हत्या

*CCTV से असली किलर तक पहुंची पुलिस*

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सुपारी लेने वाले सुपारी किलर, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और बाइक समेत 2 मोबाइल, फोन एक पर्स, आधार कार्ड और 3 हजार रुपये भी बरामद किये है।