Pre-Primary Classes Will Start : सरकारी स्कूलों में भी प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी, 6000 की नई भर्ती की जाएगी!

आचार संहिता हटते ही शिक्षा विभाग की तैयारी, कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा!     

1943

Pre-Primary Classes Will Start : सरकारी स्कूलों में भी प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी, 6000 की नई भर्ती की जाएगी!

Bhopal : सरकारी स्कूलों में पहली बार प्री-प्राइमरी कक्षाएं भी अगले सत्र से शुरू होना हैं। इनके लिए टीचरों की भर्ती भी किया जाना जरूरी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए टीचर और अन्य स्टाफ के 6000 से अधिक पदों का प्रस्ताव बनाया है। पहली बार प्री- प्राइमरी कक्षाओं के लिए शिक्षकों के पद स्वीकृत होंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आचार संहिता हटने के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षकों के चयन में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार ने आगामी शिक्षा सत्र से प्रदेश के 3061 सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इन कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी।

प्री-प्राइमरी कक्षाओं- नर्सरी, जी-1 और जी-2 में प्रवेश के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 3 वर्ष और अधिकतम 6 साल छह महीना है। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। कलेक्टरों से जिलों में चिन्हित स्कूलों में प्री- प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए सुविधाएं जुटाने को कहा गया है।

67 सीएम राइज स्कूल में प्री-प्राइमरी 

सीएम राइज स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाएं लगाए जाने का प्रावधान है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में उन 67 सीएम राइज स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिनके पास खुद के भवन है। इन स्कूलों में भी प्री-प्राइमरी 7 कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के अलग से पद स्वीकृत नहीं हैं।