Prediction: अगले साल फसलें इस साल से बेहतर होगी, झाबुआ जिले में भविष्यवाणी सुनने MP समेत 3 राज्यों के उमड़े लोग

729

Prediction: अगले साल फसलें इस साल से बेहतर होगी, झाबुआ जिले में भविष्यवाणी सुनने MP समेत 3 राज्यों के उमड़े लोग

कमलेश नाहर की खास रिपोर्ट

राणापुर: झाबुआ जिले के ग्राम चुई में आने वाले साल की भविष्यवाणी सुनने आज जबरदस्त लोग जमा हुए। समय बदल देने के बावजूद जबरदस्त भीड़ उमड़ी। लुढ़काये गए पाड़े के तय की गई दूरी के आधार पर बताया गया कि अगले साल आंधी तूफान कम आएंगे। बारिश अच्छी होगी । बारिश व फसलें इस साल से बेहतर होगी।

यह भविष्यवाणी बुधवार को ग्राम चुई के वागडूंगरा फलिया में की गई। पहाड़ी से लुढ़काया गया पाड़ा ठेठ नीचे तक नही पहुंचा। नीचे से थोड़ी दूर पहले ही रुक गया। गत वर्ष से ज्यादा दूर तक गया। इसी के आधार पर यह भविष्यवाणी की गई।

IMG 20251022 WA0093

प्रति वर्ष दीपावली पर होने वाली इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए हजारों लोग ग्राम चुई पहुंचे। बुजुर्गों ने जैसे ही फसलें इस वर्ष से अच्छी होने की भविष्यवाणी की, यहां मौजूद कई लोगों के चेहरे खिल गए। इसमें आसपास के अलावा गुजरात, राजस्थान राज्य के ग्रामीण भी आए।

ग्राम भूतखेड़ी के सरपंच मुकेश मेड़ा ने बताया यह परंपरा पूर्वजों के जमाने से निरंतर चल रही है। ग्रामीण यहां होने वाली भविष्यवाणी पर पूरा विश्वास रखते हैं। पूर्ण श्रद्धा व आस्था से भरे ग्रामीणों की टोलियां सुबह से वाग डूंगर पहुंचने लगी थी। 8 बजते-बजते तो चारों ओर भीड़ ही भीड़ दिखने लगी थी।

 

गांव के मुख्य पुजारी बादु रावत के नेतृत्व में कसना भाई सरपँच, मुकेश पालीवाल आदि चौदस के दिन पाड़े को लेकर डूंगर पर चले गए थे। वहां मंगलवार की रातभर भजन कीर्तन का दौर चला। बुधवार की सुबह तक विधि पूर्वक बाबा देव की पूजा पाठ की गई। भजन कीर्तन का दौर भी चला। सुबह 10बजे से अंतिम विधि विधान कर पाड़े के चारो पैर बांध दिए गए। इसके बाद उसे ऊपर से लुढ़का दिया गया। पाड़ा बीच में ही अटक गया। इसके आधार पर भविष्य वाणी की गई। बताया गया कि आने वाले साल में इस वर्ष से बारिश अच्छी होगी। फसलों को समय-समय पर अच्छा पानी मिल जाने से फसलें जोरदार होगी।

गौरतलब है मान्यता है कि अगर पाड़ा बीच में कहीं अटका तो बारिश भी बीच में दगा देगी। सीधा डोबन (गड्‌ढे) तक आने का मतलब है बारिश जोरदार होगी। ग्रामीणों की भारी भीड़ के साथ नेतागण भी आयोजन में पहुंचे। झाबुआ भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया,जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला,विधायक डॉ विक्रांत भूरिया,ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर, पवन परमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व नेता उपस्थित रहे।