Predictions : अप्रैल में होगी बरसात,मार्च में ओले भी गिरेंगे, पोलिटिक्स में होगी अफरा-तफरी

यहां की हुई भविष्यवाणी में हजारों श्रद्धालुओं की हैं आस्था

1691

Predictions : अप्रैल में होगी बरसात,मार्च में ओले भी गिरेंगे,
पोलिटिक्स में होगी अफरा-तफरी

Ratlam । प्रदेश के उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के ग्राम गोठड़ा में प्रति वर्ष रामनवमी पर मलेनी नदी के तट पर मां महिषासुर मर्दिनी की भविष्यवाणियां सुनने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ता हैं।ऐसी मान्यता हैं कि मां महिषासुर मर्दिनी माता के इष्ट प्राप्त पंडित नागुलाल के मुख से मां स्वयं भविष्य वाणी करती हैं।इन भविष्यवाणियों में अधिकांश खरी भी उतरती हैं। जिन्हें सुनने मध्यप्रदेश से ही नहीं राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।भविष्यवाणी करने वाले पंडित जी सारी भविष्यवाणी मालवी भाषा में करते हैं।

प्रतिवर्ष की तरह कल रामनवमी पर पंडित नागुलाल ने भविष्यवाणीयां करते हुए इस वर्ष में होने वाली कई बातों का उल्लेख करते हुए पूर्वानुमान बताया।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजनीति में हेराफेरी होगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश के समय आंधी तूफान से जन-धन का अधिक मात्रा में नुकसान होगा।आने वाले वर्ष में तापमान का प्रकोप बढ़ेगा और घरती आग उगलेगी,जनता परेशान हो जाएंगी।इस वर्ष अधिकमास होने के कारण दो श्रावण मास रहेंगे,बारिश अच्छी होगी।मावठे की बारिश भी 6-7 बार होगी और ओलावृष्टि होगी।बीमारियां फैलेंगी और आषाढ़ माह से बैसाख माह तक ऐसी बीमारियां फैलेंगी कि डॉक्टर भी समझ नही पाएंगे।इससे बचने के लिए हवन,पूजन करें।अच्छी बात यह भी रहेगी कि सभी प्रकार की फसलें आने वाले वर्ष में अच्छी होंगी।
फसलों का उत्पादन भी अच्छा होगा,परंतु धैर्य रखना पड़ेगा।चना,सोयाबीन,गेंहू की पैदावार अच्छी होगी।

बता दें कि गोठड़ा माताजी मंदिर में रामनवमी पर भविष्यवाणीयां सुनने और मां महिषासुर मर्दिनी के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त पंहुचते हैं।माता महिषासुर मर्दिनी के इस धाम से दशकों से नहीं वरन सदियों से पंडित द्वारा भविष्यवाणी की जाती हैं। पंहुचने वालों में सांसद,विधायक से लेकर उद्योगपति और अधिकारी तक होते हैं।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं पंडित जी