Preetam Lodhi : प्रीतम लोधी के उकसाने पर बंदूकें लहराने वालों के लाइसेंस निरस्त होंगे! 

ग्वालियर कलेक्टर ने कार्रवाई शुरू की, वीडियो की भी जांच

496

Preetam Lodhi : प्रीतम लोधी के उकसाने पर बंदूकें लहराने वालों के लाइसेंस निरस्त होंगे! 

Gwalior : भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी के समर्थकों के बंदूके लहराए जाने के मामले में ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सभी शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से रिपोर्ट मांग कर सभी शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त किया जा रहा है। उस वीडियो की भी जांच की जा रही है, जिसमें प्रीतम लोधी अपने बंदूकधारी समर्थकों को उकसा रहे हैं।

भाजपा से निष्कासित और उमा भारती समर्थक प्रीतम लोधी इन दिनों फिर चर्चा में है। वे लगातार कोई न कोई ऐसा विवाद खड़ा कर रहे हैं कि चर्चा में बने रहें। दशहरा मिलन समारोह के दौरान ग्वालियर के जलालपुरा में तलवार वाले हनुमान मंदिर परिसर में हुआ था। इसमें प्रीतम लोधी के काफी समर्थक पहुंचे थे। प्रीतम मंच पर थे और नीचे मैदान में उनके समर्थक हाथों में बंदूकें और तलवार लेकर खड़े थे।

ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी करके प्रति से निकाले गए प्रीतम लोधी का फिर एक नया VIDEO सामने आया। इसमें वे समर्थकों से बंदूकें उठवाकर कह रहे हैं ‘न अत्याचार करेंगे, न देखेंगे और सहन तो बिल्कुल नहीं करेंगे।’ फिर उनकी बात उनके समर्थक भी दोहराते हैं। प्रीतम लोधी ने ग्वालियर में समर्थकों से बंदूकें उठवाईं और कहा कि घबराओ नहीं, शान से बंदूक उठाओ, एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा। वे बुधवार को दशहरा मिलन समारोह में शामिल हुए थे।

 

इस वजह से विवादों में आए

शिवपुरी के ग्राम खरैह में अगस्त में एक कार्यक्रम के दौरान प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों और कथावाचकों पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कथावाचकों की नजर महिलाओं पर होती है। ब्राह्मण 9 दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेता है।

कहा था कि पंडित आपको नवरात्रि के 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे तक पागल बनाते हैं। कहते हैं कि अगर तुम दान करोगे तो भगवान तुमको देगा। महिलाएं इनकी बातों में आ जाती हैं और दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं। ब्राह्मण 9 दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेता है। इतना ही नहीं ये लोग सुंदर महिलाओं के घर चयन करते हैं। उनके घर जाकर कहते हैं, महाराज आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे, लेकिन इनकी नजर कहीं और ही होती है। कथा के दौरान यह कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ। 30 से 45 साल की महिलाएं बीच में और बुजुर्ग महिलाएं पीछे बैठ जाओ। इसके बाद यह गाने गा-गाकर उन्हें नचवाते हैं और खुद ऊपर बैठे आनंद लेते हैं। प्रीतम लोधी वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191 वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे।