IAS Preeti Maithil: 2009 बैच की IAS अधिकारी प्रीति प्रतिनियुक्ति पर TRIFED में DGM पदस्थ

485
IAS Preeti Maithi

 IAS Preeti Maithil: 2009 बैच की IAS अधिकारी प्रीति प्रतिनियुक्ति पर TRIFED में DGM पदस्थ

भोपाल: Preeti Maithil: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर में 2009 बैच की IAS अधिकारी प्रीति मैथिल प्रतिनियुक्ति पर ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (TRIFED) में डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) (Director Level) पदस्थ की गई है। ट्राईबल अफेयर्स मंत्रालय के अंतर्गत उनकी यह प्रतिनियुक्ति 5 वर्ष के लिए की गई है।प्रीति मैथिल वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग में आयुक्त एवं सचिव के पद पर पदस्थ हैं .

एमपी: IAS अधिकारी ने पीए से पेन ढूंढने को कहा तो फेसबुक तक पहुंची बात, फोन  टैपिंग का शक!

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 08 at 15.46.24

DGP’s Big Meeting on Law and order: DGP मकवाणा ने कहा- “पुलिस की भूमिका सिर्फ अपराध नियंत्रण नहीं, समाज में विश्वास कायम रखना भी उतना ही जरूरी”