Preparation for By-Elections : UP में 10 विधानसभा उपचुनाव की टीम में दोनों उप मुख्यमंत्री शामिल नहीं!

योगी ने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई और निर्देश दिए!

415

Preparation for By-Elections : UP में 10 विधानसभा उपचुनाव की टीम में दोनों उप मुख्यमंत्री शामिल नहीं!

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी। 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीएम योगी ने प्रभारी मंत्रियों से कहा कि वे उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ही सप्ताह में दो रात जरूर गुजारें। इन्हें सामाजिक समीकरण साधने के साथ सरकार की योजनाओं-परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी दी गई है।

बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में हर विस क्षेत्र में दो से चार मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने उपचुनाव को लेकर अपने मंत्रियों की ‘सुपर-30’ टीम को जीत का लक्ष्य दिया गया। योगी ने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित जो काम नहीं हो सके, उन्हें युद्ध स्तर पर उपचुनाव से पहले पूरा कराया जाए। मंत्रियों को बूथ स्तर पर संवाद करने के साथ ही किसी भी कारण से निष्क्रिय बूथ अध्यक्षों को बदलने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

उपचुनाव को लेकर अभी तक हुई बैठकों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री की बैठक में भी उन्हें नहीं बुलाया गया था। इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों को उपचुनाव से दूर क्यों रखा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों के क्षेत्रों समेत कानपुर की सीसामऊ विस क्षेत्र में उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने के बाद यह सीट खाली हुई है। इसके अलावा जिन 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। उनमें करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर पर सपा का कब्जा रहा है। फूलपुर, खैर व गाजियाबाद के विस क्षेत्रों पर भाजपा का और मीरापुर पर एनडीए के सहयोगी दल रालोद तथा मझवां पर निषाद पार्टी का कब्जा रहा है।

इन 30 मंत्रियों को सौंपी चुनाव की कमान

– मीरापुर- प्रभारी मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर व केपी मलिक।

– कुंदरकी- प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी।

– गाजियाबाद- प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह व कपिलदेव अग्रवाल।

– खैर- प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व राज्य मंत्री संदीप सिंह को लगाया गया है।

– करहल- प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह व योगेन्द्र उपाध्याय। राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह।

– सीसामऊ- प्रभारी मंत्री वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल।

– फूलपुर- प्रभारी मंत्री राकेश सचान व राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह।

– मिल्कीपुर- प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही व राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश चन्द्र यादव व सतीश चन्द्र शर्मा।

– कटेहरी- प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व संजय निषाद। राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र।

– मझवां- प्रभारी मंत्री अनिल राजभर व आशीष पटेल। राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल व रामकेश निषाद।