सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन की तैयारी, कैदियों ने ही मिठाई और राखियां बनाई!

बाहर से कुछ भी लाना प्रतिबंधित, यही सामग्री बेची जाएगी!

497

सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन की तैयारी, कैदियों ने ही मिठाई और राखियां बनाई!

Indore : रक्षाबंधन को लेकर सेंट्रल जेल में तैयारी की गई है। आज मनाए जा रहे रक्षाबंधन की खास बात यह है कि जेल में बंद कैदियों ने ही मिठाई और राखियां तैयार की हैं। शासन से मिले आदेश के बाद जेल में रक्षाबंधन मनाने की योजना बनाई गई। इसके लिए पहले से व्यापक तैयारियां की गई।

मनाए जाने वाले रक्षाबंधन को लेकर जेल अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि सेंट्रल जेल में कैदी भाईयो की कलाई पर बहनों से राखी बांधने की तैयारियां जेल प्रबन्धन ने पूरी कर ली। नियमों के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व जेल में उल्लास के साथ मनाया जाएगा। राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए जेल प्रबन्धन ने समय सीमा तय की है जिसके तहत आने वालों को मुलाकात का समय का ध्यान रखते हुए नियम अनुसार गेट पर इंट्री करानी होगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, जेल अधीक्षक-

जेल अधीक्षक ने मीडिया के जरिये सलाह देते हुए कहा कि आने वाली बहने एक हो या एक से अनेक एक साथ आए जिससे व्यवस्था बनी रहे। सेंट्रल जेल अधीक्षक डॉ अलका सोनकर ने जानकारी देते बताया कि बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है कि कैदियों नेमिठाइयां और अन्य चीजे भी बनाई है जो विक्रय की जाएगी।

जेल अधीक्षक ने जेल में बंद बंदियों द्वारा बनाई गई मिठाई खरीदने की बात कहते हुए कहा कि जेल में बनी मिठाई और राखी खरीदना समाज सेवा का ही एक स्वरूप होगा। सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम भी जेल परिसर में किए गए हैं।