Preparation of Next Budget: MP के अगले बजट की तैयारियां शुरु, 31 अक्टूबर तक मांगे विभागों से प्रस्ताव
भोपाल: वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान और वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित अनुमान को लेकर मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस बार शून्य आधार बजटिंग प्रक्रिया के आधार पर बजट तैयार किया जाएगा। सभी विभागों से 31 अक्टूबर 2024 तक बजट अनुमान के प्रस्ताव आईएफएमआईएस में भरकर वित्त विभाग ने बुलाए है।
वर्तमान में प्रचलित सभी योजनाओं और नवीन योजनाओं के लिए मूल्यांकन और विश्लेषण सूक्ष्मता से किया जाएगा। वर्ष 2025-26 के लिए नवीन योजना के प्रस्ताव पांच दिसंबर तक वित्त विभाग ने मांगे है।एक नवंबर से पंद्रह दिसंबर 2024 के बीच प्राप्तियों तथा व्यय के बजट के प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों विभागाध्यक्ष और उपसचिवों के साथ चर्चा की जाएगी। एक जनवरी 2025 तक राजकोषीय उत्तदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम एफआरबीएम के तहत प्रस्तुत होंने वाले विवरण की जानकारी विभागों से प्राप्त की जाएगी। 23 दिसंबर से पंद्रह जनवरी 2025 तक प्राप्तियों तथा व्यय के बजट के प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों प्रमुख सचिव, सचिव के साथ चर्चा की जाएगी। पंद्रह जनवरी 2025 से राज्य शासन द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में की गई भूमि आवंटन रियायती तथा 31 दिसंबर 2024 तक बकाया गारंटी की जानकारी वित्त विभाग ने मांगी है। 27 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच वित्त विभाग के मंत्री द्वारा अन्य विभागों के मंत्रीगणों के साथ बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 15 जनवरी से वित्त मंत्री के बजट भाषण के लिए जानकारी ली जाएगी। 31 मार्च तक प्रशासकीय विभागों से 31 मार्च 2025 तक और वर्ष 24-25 हेतु पुनर्विनियोजन , समायोजन के लिए पारित आदेश वित्त विभाग को भेजे जाएंगे।बजट प्रस्ताव आईएफएमआईएस में ही भेजे जाने है।