भोपाल: लोकायुक्त डीजी का पद अगले महीने एडीजी रेंक के अफसर को दिया जा सकता है। एडीजी को यहां पर प्रभारी डीजी के रुप में जिम्मेदारी सौंपने से पहले यहां पर पदस्थ एक अन्य एडीजी को हटाकर दूसरी जगह पर पदस्थ किया जा सकता है। दरअसल यहां के डीजी राजीव टंडन 31 मई को रिटायर होने वाले हैं, उनकी जगह पर किसे इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी जाए इसे लेकर अभी से कवायद शुरू हो गई है।
सूत्रों की मानी जाए तो इस पद पर वर्ष 1990 बैच के एक आईपीएस अफसर को प्रभारी डीजी के रुप में पदस्थ किया जा सकता है। कुछ महीने पूर्व भी उनका नाम इस पद के लिए तेजी से चला था, लेकिन राजीव टंडन को किस जगह पर पदस्थ किया जाए यह तय नहीं हो सका था, लिहाजा सरकार ने तब इस परअंतिम फैसला नहीं लिया था। अब लोकायुक्त डीजी रिटायर होने जा रहे हैं, उनके स्थान पर डीजी रेंक के अफसर की जगह पर एडीजी को पदस्थ किये जाने की तैयारी है। हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि इस पद पर डीजी रेंक के अफसर को पदस्थ किया जाए, लेकिन सरकार जिन डीजी को यहां पर पदस्थ करना चाहती थी, उन्होंने इस पद पर जाने से मना कर दिया, इसलिए अब एडीजी के नाम पर विचार किया जा रहा है।
*एडीजी की भी होगी बदली*
यहां पर अभी वर्ष 1990 बैच के ही आईपीएस केटी वाईफे एडीजी हैं। उनके बैच के ही अन्य अफसर को यहां पर बतौर प्रभारी डीजी पदस्थ किया जा सकता है। ऐसे में वाईफे की सेवाएं लोकायुक्त पुलिस से वापस लेते हुए उनकी सेवाएं मूल विभाग में वापस की जाएंगी। उनकी जगह पर किसी अन्य एडीजी को पदस्थ किया जाएगा, लेकिन अफसर का बैच 1990 के बाद का होगा।