

भोपाल को सिटी आफ लिटरेचर के रुप में यूनेस्को में सम्मिलित कराने की तैयारी
भोपाल: भोपाल को सिटी आफ लिटरेचर के रुप में यूनेस्को में सम्मिलित कराने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में भोपाल के साहित्यकारों और साहित्यिक संस्थाओं की भोपाल में एक बैठक आयोजित की गई ।
संस्कृति संचालनालय की ओर से आयोजित यह बैठक संस्कृति ,पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।इस अवसर पर महापौर नगर निगम श्रीमती मालती राय, संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला और संचालक नामदेव भी उपस्थिति थे। इस बैठक का उद्देश्य महापौर भोपाल के हस्ताक्षर और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से यूनेस्को को एक आवेदन भेजा जाना है ,जिसमें भोपाल को सिटी आफ लिटरेचर घोषित करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
इस बैठक में संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ भोपाल की साहित्यिक संस्थाओं में हिंदी भवन के मंत्री संचालक श्री कैलाश चंद्र पंत, टैगोर विश्व कला केंद्र के निदेशक श्री विनय उपाध्याय, लिटरेचर फेस्ट के श्री अभिलाष खांडेकर और दुष्यंत संग्रहालय की निदेशक करुणा राजुरकर ने अपने विचार व्यक्त किये। साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये।