भोपाल. कांग्रेस अपने हाथ से हाथ जोड़ों अभियान में न सिर्फ आमलोगों तक पहुंचेगी, बल्कि इसी अभियान के जरिए वह अपने ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं के यहां भी जाएगी जो इन दिनों किसी न किसी कारण से नाराज चल रहे हैं। उन नेताओं के यहां की कांग्रेस के जाएगी जो पिछले कई महीनों से निष्क्रिय हैं। इन्हें मनाकर इन्हें सक्रिय करने किया जाएगा। ऐसे सभी नेताओं की लिस्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ भी तैयार कर रहे हैं, जिन्हें मनाया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चाहते हैं कि इस बार भी सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर विधानसभा के चुनाव में पार्टी को जीताने में जुटे। इसमें नाथ के सामने यह बात सामने आई कि अधिकांश जिलों में कई नेता ऐसे हैं, जो पार्टी के विधायक और संगठन में उपेक्षा के कारण नाराज होकर निष्क्रिय हो गए हैं।
कांग्रेस अब ऐसे एक-एक नेता और कार्यकर्ता को मनाने का काम करने जा रही है। इसके लिए जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इन्हें मानने के लिए जिला प्रभारी को इन सभी नेताओं के घर जाना होगा। साथ ही जिला अध्यक्ष भी इन्हें मनाने के लिए इनके घर जाएगे। नए जिला अध्यक्षों को सभी को इस संबंध में पीसीसी की ओर से निर्देश जारी होने वाले हैं। इसके बाद यदि जरुरी हुए तो प्रदेश कांग्र्रेस के बड़े नेता भी इनके यहां पर जाएंगे और इन्हें एक्टिव करने का प्रयास करेंगे।