MP में बचे हुए 46 नगरीय निकायों में चुनाव करवाने की तैयारी
भोपाल: मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए नगर निकाय में से शेष बचे हुए 46 नगरीय निकायों में चुनाव करवाने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है।
आयोग ने संबंधित 18 जिलों के कलेक्टरों को तैयारी के निर्देश दिए हैं। इससे माना जा रहा है कि मानसून के बाद 46 निकायों के चुनाव हो सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को इन 46 निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया होगी।
इन 46 निकायों में 37 निकाय का कार्यकाल सितंबर में पूरा हो रहा है।
गढ़ाकोटा, खुरई,मलाजखंड में परिसीमन के कारण चुनाव नहीं हुए थे।
6 निकाय कर्रापुर,पुनासा, बरगवा,सरई,देवरी नये बने है जंहा चुनाव होने है।
नगरीय विकास विभाग को सभी औपचारिकताएं 26 अगस्त के पहले पूरी करने के निर्देश दिए गए है।