Preparations for Counting Completed in Indore : 19 राउंड की मतगणना की तैयारी पूरी, CCTV से चप्पे चप्पे पर नजर!

मतगणना प्रेक्षक इंदौर पहुंचे, मतगणना 151 टेबल पर की जाएगी। 

530

Preparations for Counting Completed in Indore : 19 राउंड की मतगणना की तैयारी पूरी, CCTV से चप्पे चप्पे पर नजर!

इंदौर। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई। 4 जून को मतगणना के बाद लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू होगा। इंदौर लोकसभा के वोटों की गिनती 151 टेबल पर की जाएगी। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र इंदौर 5, राऊ और इंदौर 2 में 21-21 टेबलों की व्यवस्था की गई है। इंदौर 3 और इंदौर 4 में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। देपालपुर सांवेर और इंदौर 1 में 20-20 टेबलों की व्यवस्था रहेगी। 19 राउंड की गिनती के बाद आखिरी रिजल्ट सामने आएगा। कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं होने की वजह से काउंटिंग में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 4 जून को वोटों की गिनती के लिए 700 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

IMG 20240603 WA0019

19 राउंड तक होगी गिनती

महू विधानसभा के 1 लाख 96 हजार 440 वोट 18 टेबलों पर काउंट किए जाएंगे। 280 बूथ पर पड़े वोट का परिणाम 16 राउंड की गिनती के बाद आएगा। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को वोटिंग हुई थी। 15 लाख 60 हजार 293 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था। नेहरू स्टेडियम के 8 कमरों में विधानसभा वार 151 टेबल पर वोट गिने जायेंगे। इंदौर लोकसभा में आने वाली सभी 8 विधानसभाओं और धार लोकसभा की एक विधानसभा के वोट की काउंटिंग नेहरू स्टेडियम में होगी। 9 विधानसभा वार अलग-अलग 9 कमरों में वोटों को गिना जाएगा।

IMG 20240603 WA0020

50 सीसीटीवी कैमरों से नजर

नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम की आवाजाही पर कुल 50 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। लोकसभा चुनाव के संबंध में भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने वोटों की गिनती के लिए वीडियो और सीसीटीवी कवरेज के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। मतगणना में पारदर्शिता, मतगणना स्थलों पर वीडियो एवं सीसीटीवी के माध्यम से प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सकेगी।

दो चरणों हुआ था प्रशिक्षण

कर्मचारियों का प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ। अब मतगणना के लिए टेबल का अलॉटमेंट रेंडम तरीके से किया जाएगा। महू में 280 ईवीएम मशीनों की वोट काउंटिंग होगी। इंदौर जिले में आने वाली महू विधानसभा धार संसदीय क्षेत्र में लगती है, इसलिए महू के वोटों की गणना इंदौर जिले में की जाएगी। धार लोकसभा के प्रत्याशी एजेंट की तैनाती करने में जुटे हैं।

मतगणना को लेकर सतर्कता

अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में पूरी मतगणना प्रक्रिया और ईवीएम की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए 4 कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना हॉल के अंदर और 4 मतगणना केंद्र परिसर के बाहर। अधिकतम 10 कैमरे लगाए जा सकते हैं।

मतगणना प्रेक्षक इंदौर पहुंचे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना की निगरानी के लिए विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-एक, इंदौर-दो और इंदौर-तीन के लिए डॉआर सेल्वाराज, इंदौर-चार और राऊ के लिए किरण बापू महाजन और विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5, सांवेर और डॉ अम्बेडकर नगर (महू) के लिए भंवर लाल मेहरदा को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी मतगणना प्रेक्षक इंदौर पहुंच चुके हैं।

18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

कल होने वाली मतगणना मतगणना का कार्य विधानसभा क्षेत्रवार रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग के जिले में 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए। तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कल मदिरा विक्रय पर प्रतिबंध, ड्राय डे घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने कल होने वाली मतगणना को देखते हुए जिले में ड्राय डे घोषित किया है। इस दौरान मदिरा के क्रय/विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कल पूरे दिन जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान इन्दौर जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानें, वाईन के फुटकर बिक्री रिटेल आउटलेट, आहारगृह जैसे एफएल 2, 3, 4 एवं एफएल-6, 7, 8, 9, 10 ए एवं 10 बी, बी.-3, बी.-3 में एफएल-9 क तथा देशी / विदेशी मद्य भण्डागार को बन्द करने के आदेश दिए है।