Trying to Tie Up With MNS : राज ठाकरे के बेटे अमित को मंत्री बनाने की तैयारी

यह दांव शिवसेना को झटका देने के लिए, भगवा पार्टी को ज्यादा नुकसान के आसार

1593

Trying to Tie Up With MNS : राज ठाकरे के बेटे अमित को मंत्री बनाने की तैयारी

Mumbai : बीजेपी ने MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मंत्रिमंडल में शामिल करने का प्रस्ताव रखा है। इसे बीजेपी की भविष्य की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। अमित ठाकरे अभी न विधायक और एमएलसी के सदस्य है। फिर भी उसे मंत्री बनाने की चाल शिवसेना में ठाकरे खानदान के असर को कम करने की कोशिश समझा जा रहा है। बीजेपी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे के सामने यह बात रखी है। लेकिन, अभी राज ठाकरे का जवाब नहीं आया।

बीजेपी का यह दांव शिवसेना को झटका देने के लिए है। इससे भगवा पार्टी को ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। पिछले कुछ सालों में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को शिवसेना की कमान संभालने के लिए तैयार किया गया है। ऐसे में अमित को कैबिनेट में लाने के कदम को आदित्य के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। अमित और आदित्य दोनों को युवा नेताओं के रूप में पेश किया जा रहा है ताकि वे युवाओं को अपने खेमे में ला सकें।

IMG 20220714 WA0023

MNS नेताओं का दावा है कि उन्हें ऐसे किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं थी। भाजपा नेता भी चुप्पी साधे रहे। हालांकि, MNS की तरफ से खबर आ रही है कि राज ठाकरे ने शायद इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इसकी फिर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमित ठाकरे को मंत्रालय में लाने की योजना बनाई है। वह बुधवार को राज ठाकरे से एक ‘शिष्टाचार’ बैठक करने वाले थे, बाद में यह बैठक स्थगित कर दी गई।

एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। इससे शिवसेना पर से उद्धव ठाकरे का कंट्रोल हटने की भी नौबत आ गई है। मंगलवार को शिवसेना को उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी की प्रवक्ता और पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे CM एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हो गईं। म्हात्रे के शिंदे खेमे में शामिल होने से शिवसेना के कई पूर्व BMC पार्षद शिंदे खेमे में शामिल हो सकते हैं। इससे पार्टी पर उद्धव के नियंत्रण पर एक बड़ा सवालिया निशान लग सकता है।