किसानों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वे कर राहत प्रकरण तैयार करें – मंत्री सिलावट और पटेल ने ओला प्रभावित फसलों का लिया जायजा

670

Bhopal: प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम कुकरावद में ओला प्रभावित फसलों का जायजा लिया।

मंत्रीद्वय ने किसानों को आस्वस्त किया कि किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिलाया जाएगा।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने SDM को निर्देश दिए कि एक एक प्रभावित किसान के खेत मे जाकर सर्वे कराएं, वीडियोग्राफी करें।

 

किसानों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वे कर राहत प्रकरण तैयार करें। पीड़ितों की सूची पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करें।