स्कूली बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए एलसीडी टीवी भेंट किया

557

स्कूली बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए एलसीडी टीवी भेंट किया

Ratlam।रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम द्वारा अपने शिक्षा प्रकल्प के अंतर्गत स्कूली बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जिले के ग्राम पलसोडा़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के स्मार्ट क्लास के लिए 50 इंच का टीवी सेट प्रदान किया गया।

इस टीवी के माध्यम से सभी बच्चे आधुनिक तकनीक से जुड़कर अपनी शिक्षा को और बेहतर बनाएंगे और उच्च शिक्षा में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लगन से ज्यादा मेहनत करते हुए आधुनिक संसाधनों द्वारा अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

यह बात रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम की अध्यक्ष वन्दना सोनी ने कहीं।उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब ऑफ प्लेटिनम शहर के विभिन्न विद्यालयों में इस तरह के अभियान से सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित हैं।विद्यालय के शिक्षक अकरम पठान ने रोटरी क्लब द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।