एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय पर अध्यक्ष दिलीप मकवाना ने किया झंडा वंदन

539

एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय पर अध्यक्ष दिलीप मकवाना ने किया झंडा वंदन

*रतलाम।एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय सैलाना में अध्यक्ष एवं ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा झंडा वंदन किया गया।यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री मकवाना द्वारा पित्र पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।परियोजना कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा पहली बार झंडा वंदन किया गया।

IMG 20230126 WA0088

इस दौरान पूर्व विधायक संगीता चारेल,सैलाना एस.डी.एम.मनीष जैन,प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी शैतान सिंह पटेल सहित कार्यालय और प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।