President Honored Tanishk Soni: स्वर्णकार समाज के तनिष्क सोनी को राष्ट्रपति ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित

दिल्ली विश्वविद्यालय के 90 कॉलेजों में कला संकायों में टॉप करने पर डीयू कुलपति का स्वर्ण पदक हासिल किया

1161

President Honored Tanishk Soni: स्वर्णकार समाज के तनिष्क सोनी को राष्ट्रपति ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित

Ratlam। शहर के होनहार युवक तनिष्क सोनी ने अपनी मेहनत लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से 21 वर्ष की उम्र में न सिर्फ अपने परिवार का वरन समूचे स्वर्णकार समाज का नाम देश भर में रोशन किया।तनिष्क ने अपनी काबिलियत की ऐसी छाप छोड़ी की उन्हें भारत की राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।बता दें कि तनिष्क सोनी को दिल्ली विश्वविद्यालय के 90 कॉलेजों में सभी कला संकायों में टॉप करने के लिए डीयू कुलपति का स्वर्ण पदक मिला हैं।

तनिष्क सोनी रतलाम निवासी आनन्द धर्मपत्नी चेतना सोनी के बेटे हैं,जिन्होंने अपने बेटे के भविष्य के लिए जो सपने संजोए थे उन्हें तनिष्क ने पुरा किया।आनन्द ने बताया कि मुझे बेटे की काबिलियत पर पूरी तरह विश्वास था कि यह अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से ऊंचाईयों को छुएगा।और आज उसने वह कर दिखाया,आनन्द सोनी ने बताया कि बेटे को गुड़गांव के एचएसबीसी में कल से जॉब मिला हैं।तनिष्क सोनी की उपलब्धि पर स्वर्णकार समाज में हर्ष व्याप्त हैं।

श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज,श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास,महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था मुंबई,मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के सदस्यों सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

श्रीमद्भागवत गीता न्यास के संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी, मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दिलीप कड़ेल,मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मोहनलाल सोनी,भगवती लाल सोनी पूर्व अध्यक्ष,श्यामलाल सोनी पूर्व अध्यक्ष,मोहनलाल सोनी पूर्व अध्यक्ष,अशोक सोनी पूर्व अध्यक्ष,मुकेश सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था,रमेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था,राजकुमार सोनी अध्यक्ष न्यास,जगदीश सोनी पूर्व अध्यक्ष न्यास,अरविन्द सोनी संरक्षक,गजाधर सोनी जांगलवा, राजेश सोनी बड़नगर,शैलेश सोनी जलोतिया,संदीप सोनी कड़ेल, संजय सोनी अग्रोया,सुरेश सोनी संस्थापक महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था,मुकेश सोनी अध्यक्ष महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था,संजय सोनी सोलीवाल, संतोष सोनी पश्चिम रेलवे आरक्षण पर्यवेक्षक,सतीश सोनी,महेश सोनी मीडिया प्रभारी,सुनील सोनी,सचिन सोनी, मोतीलाल सोनी तथा युवा साथियों और मातृशक्ति श्रीमती तारा देवी कड़ेल,जिलाध्यक्ष श्रीमती सावित्री देवी सोनी,किरण देवी कड़ेल,निर्मला देवी बराडिया, एडवोकेट मंजू सोनी आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।