राष्ट्रपति मुर्मु की 13 जुलाई को ग्वालियर यात्रा: संभाग आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

512

राष्ट्रपति मुर्मु की 13 जुलाई को ग्वालियर यात्रा: संभाग आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर: राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहे। साथ ही राष्ट्रपति महोदय के प्रोटोकॉल के अनुसार एवं गरिमा को ध्यान में रखकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दें। ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने राष्ट्रपति महोदय की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने मंगलवार को ट्रिपल आईटीएम (अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट) पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

संभाग आयुक्त श्री सिंह ने एयरबेस महाराजपुरा, जयविलास पैलेस, ट्रिपल आईटीएम एवं यात्रा मार्ग इत्यादि पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु 13 जुलाई को ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगीं। साथ ही ट्रिपल आईटीएम परिसर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगीं। ग्वालियर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु जयविलास पैलेस भी जायेंगी।

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन करें।