CM के वर्चुअल कार्यक्रम में सोती रहीं नगरपालिका अध्यक्ष

77 हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित की गई 77 लाख रुपये की राशि..

839

CM के वर्चुअल कार्यक्रम में सोती रहीं नगरपालिका अध्यक्ष

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा होने वाले VC वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया खरर्राटे भरते हुए सोते हुए नजर आ रहीं है। और वह पूरे कार्यक्रम के दौरान झपकियां लेते सोते जागते नजर आईं, यह वाकया हमने अपने कैमरे में कैद कर लिया है।

●कार्यक्रम में नहीं सोने में लगा रहा मन..

उक्त पूरे मामले से साफ जाहिर होता है कि अध्यक्ष जी इस कार्यक्रम से बोर हो चुकी थीं और उन्हें नींद आ गईं और कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नींद का भरपूर और पूरा मजा लिया। मामले में जब हमने अध्यक्ष से फोन पर बात करना चाही तो उनसे हमारी बात नहीं हो सकी।

●यह चल रहा था कार्यक्रम..

छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मंदसौर से वर्चुअल रूप से पूरे प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़कर 30 हजार आवासों का भूमिपूजन कर 51 हजार आवासों का गृहप्रवेश और 60 हजार हितग्राहियों को 6 सौ करोड़ रुपये राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।

●ऑडिटोरियम हॉल में चलता रहा कार्यक्रम..

नगर पालिका छतरपुर के द्वारा शहर के ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर पीएम आवास योजना के 77 हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुचाते हुए 77 लाख की राशि हस्तांतरित की गई। साथ ही 89 हितग्राहियों का भूमिपूजन और 11 लोगो का गृहप्रवेश कराया गया। जिसके अंतर्गत हितग्राहियों को दूसरी क़िस्त का लाभ पहुँचाया गया।

●यह रहे मौजूद..

इस दौरान नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, उपयंत्री एनए अंसारी, उपयंत्री बाबूराम चौरसिया, उपयंत्री सृजन गुप्ता, उपयंत्री शशि सिंह, मुख्य लिपिक टीडी अहिरवार, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, रविन्द्र पाल तिवारी, कैलास राय, सहायक मानचित्रकार विद्या पटैरिया, पंकज जैन, मनीष चतुर्वेदी के साथ अन्य नपा कर्मचारी, पाषर्द गण और हितग्राही मौजूद रहे।