MP News: बाढ़ के बाद सड़क हादसे रोकना पुलिस के लिए बने चुनौती

492
MP News: चंबल में बाढ़ हर साल समस्या, ऊंचे स्थानों वाली सरकारी जमीन पर विस्थापित करने की तैयारी

भोपाल: प्रदेश के कई जिलों में आई बाढ़ के बाद पुलिस ट्रैनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) को सड़क हादसों को लेकर चिंता सताने लगी है। इसके चलते बाढ़ की स्थिति नियंत्रित होते ही पीटीआरआई के पुलिस अफसर सड़क निर्माण में लगी सभी एजेंसियों के अफसरों के साथ मिलकर जल्द ही प्लान बनाएंगे। पीटीआरआई ने इसके लिए अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।

पीटीआरआई इन दिनों हर लगातार सड़क हादसों पर रिसर्च कर रही है। जिसमें पिछले साल बारिश के बाद सड़कों में हुए बड़े-बड़े गड्ढों, साईन बोर्ड के बह जाने और पुल पर रैलिंग नहीं होने के कारण हादसों की संख्या में इजाफा हो जाता है। पिछले साल की रिपोर्ट के आधार पर इस साल बारिश और बाढ़ के बाद सड़क हादसों में बढ़ोतरी न हो, इसका प्लान अभी से तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में जिलों से भी जानकारी बुलाई गई है।

बारिश और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद पीटीआरआई के पुलिस अफसर और सड़क बनाने वाली नोडल एजेंसियों के अफसरों की बैठक होगी। जिसमें पीटीआरआई के अफसर नोडल एजेंसियों को नदी-नालों के पुल जिन की रेलिंग टूट गया और क्षतिग्रस्त हो गई, उन्हें दूरस्त करने के साथ ही पुलों के पहले साइन बोर्ड तत्काल लगवाने के साथ ही , अन्य हादसों की आशंका वाली सड़कों पर भी साइन बोर्ड आदि को लगाने का कह सकते हैं।