प्रधानमंत्री मोदी महाकाल वन के केंद्र में स्थित “श्री महाकाल लोक” को लोकार्पित करेंगे  

भारत माता मंदिर में पुष्पार्चन करने पहुचेंगे श्री मोदी

827

प्रधानमंत्री मोदी महाकाल वन के केंद्र में स्थित “श्री महाकाल लोक” को लोकार्पित करेंगे  

उज्जैन । (सुदर्शन सोनी) विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर का शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जारी किया गया । प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 6.20 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा । वे यहां सर्वप्रथम महाकाल लोक के विशाल प्रवेश द्वारा “नंदी द्वार” के समीप मोलियों (पूजन नाड़ा) से बनाए गए विशाल शिवलिंग पर पूजन व दीप प्रज्वलित कर *”श्री महाकाल लोक”* का लोकार्पण करेंगे पश्चात वे कमल कुंड, सप्तऋषि मंडल, नवगृह मंडल, त्रिपुरासुर वध प्रतिमा आदि देखने के बाद वे माधव सेवा न्यास परिसर स्थित भव्य ‘भारत माता मंदिर’ में पुष्पार्चन करेंगे, पश्चात वे मानसरोवर का अवलोकन कर 7.10 पर क्षिप्रा तट पर पहुँचेंगे इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंच पर पहुंचेंगे इसी दौरान गायक कैलाश खेर महाकाल गान की प्रस्तुति देंगे यही वे 5 मिनट का लेजर शो भी देखेंगे । पाँच मिनट का स्वागत भाषण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का होगा, 7.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद 8 बजे वे यहां से रवाना हो जाएंगे ।

जनसामान्य की एंट्री सिर्फ के लिए सिर्फ आधे घन्टे का समय 

प्रधानमंत्री मोदी की सभा मे जनसमान्य दर्शकों एवं श्रोताओं को प्रवेश शाम 4.30 से 5 बजे तक ही दिया जाएगा, जहाँ 5 से 6 बजे तक ऑडियो-विजुअल फिलर्स दिखाए जाएंगे और सुरक्षा संबंधी घोषणाएं की जाएंगी । 6 से 6.20 तक स्टेज शो होगा मोदी जी की 8 बजे रवानगी के पश्चात रात्रि 9.30 तक गायक कैलाश खेर अपनी अनुपम भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे ।