नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे महाकाल दर्शन

संभागायुक्त एवं आईजी नेप्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

601

नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे महाकाल दर्शन

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड कल दो जून को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आयेंगे। इस दौरान वे महाकाल के मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों के भी दर्शन करेंगे। इसे लेकर जिला अधिकारियों ने मंदिर में निरीक्षण किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पहले इंदौर और फिर उज्जैन पहुचेंगे। यहां नेपाल के पीएम का महाकाल मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के बाद पीएम महाकाल लोक भी देख सकते है।

नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के प्रस्तावित कल 2 जून को उज्जैन भ्रमण को लेकर संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर एवं महाकाल लोक का भ्रमण कर व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। नेपाल के प्रधानमंत्री का महाकाल लोक के नन्दी गेट पर प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के द्वारा स्वागत किया जायेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल अवलोकन कर व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित महाकाल लोक रूट एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन व्यवस्था का अवलोकन किया। अधिकारियों ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इस सम्बन्ध में भी सम्बन्धितों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री संदीप सोनी, एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डे, लोक निर्माण विभाग के ईई श्री जीपी पटेल आदि उपस्थित थे।