प्रधानमंत्री ने 99.14 करोड़ लागत के प्रस्तावित औद्योगिक पार्क मंदसौर का वर्चुअल भूमिपूजन किया

5 करोड़ 52 लाख लागत के 12 अन्य निर्माण कार्यों का भी वीसी के माध्यम से भूमि पूजन किया मन्दसौर जिले को मिली 100 करोड़ की सौगात

434

प्रधानमंत्री ने 99.14 करोड़ लागत के प्रस्तावित औद्योगिक पार्क मंदसौर का वर्चुअल भूमिपूजन किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । फ़रवरी माह के अंतिम दिवस मंदसौर जिले को 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित होने वाले विशेष कार्यो की सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दी है ।

विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से उज्जैन में विश्व की पहली ‘वैदिक घड़ी’ सहित मध्यप्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ किया।

IMG 20240229 WA0050

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 99.14 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले औद्योगिक पार्क मंदसौर (जग्गाखेड़ी चरण-2) का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस पार्क का कुल क्षेत्रफल 72.38 हेक्टेयर क्षेत्र है। यह पार्क आगामी 18 माह की अवधि में पूर्ण होगा। इस पार्क के निर्माण से जिले के 1100 लोगो को रोजगार प्राप्त होगा। मल्टी प्रोडक्ट औद्योगिक पार्क जिसमें सीमेंट कंक्रीट रोड, पुलिया, जल आपूर्ति, सीवर सिस्टम, ड्रेनेज, विद्युतीकरण कार्य आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त होगी।

विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के अंतर्गत भूमि पूजन का जिला स्तरीय कार्यक्रम मन्दसौर के नगर पालिका सभागृह में सम्पन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम के दौरान मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पार्षद गण, रेखा राजेश सोनी , सुनीता अशोक भावसार अरविंद सारस्वत , शिवराज सिंह राणा घटावदा , कौशल्या प्रहलाद बंधवार अन्य सभी जनप्रतिनिधि, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, अन्य अधिकारी कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।

IMG 20240229 WA0048

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंदसौर जिले के 12 अन्य निर्माण कार्य जो की 5 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से निर्मित होंगे उन निर्माण कार्यों का वीसी के माध्यम से भूमि पूजन किया।

इन निर्माण कार्यों में 1 करोड़ 12 लाख से निर्मित होने वाला जग्गाखेडी नई आबादी बस्ती से साबाखेडा पलेवना तक सडक मार्ग, 40-40 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भीमरूण्डी हनुमान मंदिर व ग्राम सरसोद में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, धुंधडका में यात्रियो के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, आकोदडा में मगरा माताजी मंदिर पर यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, ढाबला देवल में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, रामदेव मंदिर कचनारा में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, हरनेश्वर महादेव मंदिर घसोई में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, सॉवरिया मंदिर गरडा में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, बकाना में भडकेश्वर माताजी मंदिर में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, शनि मंदिर अरनिया जटिया में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, आंत्री खुर्द में यांत्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण, बरखेडा देव में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण कार्य शामिल है।