पीएम मित्र मेगा टेक्सटाईल पार्क के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी बधाई के पात्र : मुख्यमंत्री श्री चौहान

338

पीएम मित्र मेगा टेक्सटाईल पार्क के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी बधाई के पात्र : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Bhopal: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाईल योजना मंजूर करने के लिए बधाई दी। यह योजना मध्यप्रदेश सहित 7 राज्यों में टेक्सटाईल पार्क स्थापित करने के लिए मंजूर की गई है। प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाईल पार्क बनेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज श्यामला हिल्स भोपाल स्थित स्मार्ट उद्यान में पौध-रोपण के बाद टीवी चैनल के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के 5-एफ के विजन फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन तक यह परियोजना प्रेरित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टेक्सटाईल उद्योग बहनों और बेटियों को रोजगार देने में सहयोगी है। चंदेरी और महेश्वरी साड़ियों की धरोहर वाले मध्यप्रदेश के वस्त्र पीएम मित्र मेगा टेक्सटाईल पार्क से नवीन विस्तार और लोकप्रियता प्राप्त करेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से बहनों के साथ ही किसानों और युवाओं को भी लाभ मिलेगा। यह पार्क मध्यप्रदेश को वस्त्र उद्योग में वैश्विक पहचान देने का कार्य करेगा। रोजगार की नई राह खुलेगी। कपड़ा क्षेत्र में केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव योजना में प्रदेश को करीब साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश का अवसर मिला है। यह योजना मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के दृष्टिकोण से तैयार की गई है।

विवाह योजना की राशि अब खातों में पहुँचेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि अब बहनों के खाते में ही जमा होगी। योजना में नगद राशि देने का कार्य होने से बहनें और बेटियां अपनी इच्छा से घर के लिए आवश्यक सामान खरीद सकेंगी। पूर्व में बेटियों को सामान देने का प्रावधान था और उसकी गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगते थे। इसलिए राज्य सरकार ने विवाह योजना की राशि बेटियों के खाते में जमा कराने का निर्णय लिया है।

रतलाम जिले में सराहनीय पहल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले के जावरा में किए गए उत्कृष्ट नवाचार की सराहना की, जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में जन सहयोग से सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किया गया है। एक समिति गठित की गई है जिसमें सीएसपी जावरा और एसडीएम जावरा के साथ छ: स्थानीय सदस्य शामिल हैं। इसके अंतर्गत अब तक 33 लाख रुपए की राशि करीब सवा दो सौ दानदाताओं से एकत्र की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस नवाचार पर रतलाम पुलिस को बधाई दी। सीसीटीवी कैमरे स्थापित हो जाने से सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अब तक 40 स्थानों पर 98 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इन कैमरों के फुटेज को रिमोट एक्सेस किए जाने की सुविधा है, जिससे पुलिस बीट अफसर अपने मोबाइल पर इसकी मानिटरिंग कर सकते हैं। यहीं नहीं उज्जैन और भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी मानिटरिंग कर सकते हैं।