डूंगरपुर के प्रिंस शिवेंद्र सिंह बने फ़िल्मी हीरो,फिल्म “घूमर” में किया अहम रोल, फिल्म शुक्रवार को होगी रिलीज

894

डूंगरपुर के प्रिंस शिवेंद्र सिंह बने फ़िल्मी हीरो,फिल्म “घूमर” में किया अहम रोल, फिल्म शुक्रवार को होगी रिलीज

नईदिल्ली/मुम्बई।क्रिकेट जगत में मशहूर रहें दिवंगत राज सिंह डूंगरपुर के भतीजे शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने अब फ़िल्मों में एक अदाकार के रुप में भी दस्तक दी है। उनकी प्रभावी अदाकारी वाली फिल्म “घूमर” शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

Ghoomer Shooting Still 8

इस फिल्म में उनका एक अहम रोल है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, शबाना आजमी और सैयामी खेर आदि महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर शबाना आजमी के पुत्र और सैयामी खेर के पिता बने है।

Ghoomer Shooting Still 6 1

शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का नाम अब तक फिल्म हेरिटेज फ़ाउण्डेशन के संस्थापक निदेशक के रूप में पुरानी फ़िल्मों पुनरुद्धार कर उन्हें पुनः स्क्रीनिंग योग्य बनाने में योगदान के लिए प्रसिद्ध था।

Ghoomer Shooting Still 7

सुप्रसिद्ध कान फिल्म फ़ेस्टीवल में इनके द्वारा पुनरुद्धारित दो फ़िल्मों ईशानो और थम्प की पिछले दो वर्षों से लगातार स्क्रीनिंग से शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत नाम कमाया लेकिन अब इनके एक फिल्म कलाकार के रुप में इस नए अवतार में अवतरित होने पर फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, अनुपम खेर और अभिषेक बच्चन आदि ने शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर को हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएँ दी है।

Ghoomer Shooting Still 4Ghoomer Shooting Still 1

उल्लेखनीय है कि शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त फिल्म जगत की एक विख्यात हस्ती है । पुरानी फ़िल्मों के पुनरुद्धार में अपूर्व योगदान के साथ ही वे एक जाने पहचाने राष्ट्रीय फिल्म निर्माता भी है जिन्होंने लगभग 1500 विज्ञापन फिल्में और विख्यात वृत्तचित्र सेल्युलाइड मैन सहित तीन पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र भी बनाए हैं।

Ghoomer Shooting Still 2Ghoomer Shooting Still 3