Principal Director General Of PIB: राजेश मल्होत्रा PIB के PDG और प्रिया कुमार DG DD News नियुक्त

1125

Principal Director General Of PIB: राजेश मल्होत्रा PIB के PDG और प्रिया कुमार DG DD News नियुक्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राजेश मल्होत्रा (IIS) को प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो का नया प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है।

मल्होत्रा, सत्येंद्र प्रकाश के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं जो कल रिटायर हो गए।

मल्होत्रा भारत सरकार के प्रिंसिपल स्पोक्स पर्सन रहेंगे और प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल के प्रभार का नया रोल आज 1 मार्च से शुरू करेंगे। इसी के साथ मयंक अग्रवाल के रिटायर होने पर प्रिया कुमार को नया डायरेक्टर जनरल डीडी न्यूज़ नियुक्त किया गया है।