Principal Removed: 100% परीक्षा परिणाम देने वाले,हाल ही में शासन द्वारा पुरस्कृत प्राचार्य को विद्यार्थियों के विरोध के बाद हटाया गया

443

Principal Removed: 100% परीक्षा परिणाम देने वाले,हाल ही में शासन द्वारा पुरस्कृत प्राचार्य को विद्यार्थियों के विरोध के बाद हटाया गया

 

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सजवानी स्थित शासकीय सांदीपनि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को कल रात्रि विद्यार्थियों के चक्काजाम के उपरांत हटा दिया गया। प्रभारी प्राचार्य को हाल ही में कक्षा 10 और 12 में 100% रिजल्ट के चलते शासन द्वारा पुरस्कृत किया गया था।

बड़वानी की जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान ने बताया कि शासकीय सांदीपनी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पवन गोयल को कल देर रात्रि हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने उनके विरुद्ध दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि पवन गोयल को हाल ही में शिक्षक दिवस के अवसर पर शासन द्वारा कक्षा 10 और 12 में 100% रिजल्ट प्रदान करने के चलते पुरस्कृत किया गया था।

IMG 20250912 WA0116

विद्यार्थियों ने कल शाम ग्राम सजवानी से 5 किलोमीटर दूर बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय के लिए पैदल मार्च आरंभ किया था। वे तीन किलोमीटर दूर पहुंच कर सेंधवा कुशलगढ़ राजमार्ग पर चक्का जाम कर बैठ गए। इसी दौरान जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे लेकिन उन्होंने प्रिंसिपल को हटाए जाने की मांग करते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखा। इसी दौरान एबीवीपी के पदाधिकारी ने भी वहां जाकर छात्रों का समर्थन किया।

इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे खरगोन बड़वानी के भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने विद्यार्थियों की समस्या सुनकर उन्हें चक्का जाम समाप्त करने के लिए राजी किया। विद्यार्थियों ने उन्हें प्राचार्य के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के दुर्व्यवहार तथा अव्यवस्थाओं की शिकायत की।

IMG 20250912 WA0114

गजेंद्र पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि पूर्व तथा वर्तमान की शिकायतों के चलते प्राचार्य को हटाए जाने के निर्देश दिए गए । उन्होंने यह पूछे जाने पर की अधिकारी जब निरीक्षण करते हैं, तो यह बच्चे क्यों नहीं शिकायत करते। इस पर उत्तर दिया कि जब अत्यधिक परेशानी होती है तो विद्यार्थियों को बाहर आकर प्रदर्शन करने की नौबत बनती हैं । उन्होंने आगे कहा कि यह स्थिति ना बने इसके लिए अधिकारियों को कहा गया है।

हालांकि उनके वहां से चले जाने के बावजूद विद्यार्थी चक्का जाम पर डटे रहे और जब तक आज देर रात उन्हें प्राचार्य के हटाए जाने का आदेश नहीं दिखाया गया तभी वे माने।

उधर प्राचार्य पवन गोयल ने आरोपों से इंकार करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यर्थियों को भड़काकर चक्का जाम करवाया गया। उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्षों से विद्यालय का रिजल्ट 100% है।