Principal Suspend: छात्रा से अश्लील बात करने वाला प्राचार्य निलंबित

1029

भोपाल: राज्य शासन ने आज शिक्षा विभाग के अंतर्गत रीवा के मार्तंड स्कूल क्रमांक 2 के प्राचार्य अमरेश सिंह को निलंबित कर दिया है।

इस प्राचार्य के खिलाफ एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अपने स्कूल की छात्रा को अकेले में स्कूल बुलाने और अन्य अश्लील बात कहते हुए सुनाई दे रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा के मार्तंड स्कूल क्रमांक 2 के प्राचार्य अमरेश सिंह के खिलाफ शिकायत होने पर उनके खिलाफ एक समिति बनाकर जांच के आदेश दिए गए थे।        IMG 20220413 160642

इस संबंध में शिक्षक और कर्मचारियों के बयान लिए गए। बयान में ऑडियो की शिक्षकों ने पुष्टि की।

संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने उक्त जांच की रिपोर्ट आयुक्त लोक शिक्षण को भेजी। जांच रिपोर्ट में प्राचार्य अमरेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करने के आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया।

बता दें कि प्राचार्य और छात्रा के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें प्राचार्य छात्रा को अकेले में स्कूल बुला रहे हैं। प्राचार्य छात्र को ब्लैकमेल करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं

छात्रा को किसी बात को माता-पिता को जानकारी ना देने के बदले उनकी हर मांगों को पूरा करने के बात कहते हुए सुनाई दे रही है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। रीवा से लेकर भोपाल तक इस ऑडियो की गूंज सुनाई दे रही थी।

आयुक्त लोक शिक्षण में इसकी रिपोर्ट तत्काल संयुक्त संचालक रीवा से बुलाई। रिपोर्ट मिलने के बाद और ऑडियो में पुष्टि होने के बाद आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने प्राचार्य अमरेश सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।