Principal’s Condition Critical : जलाई गई प्रिंसिपल की हालत नाजुक, लापरवाह ASI सस्पेंड

सालभर पहले आरोपी छात्र के बारे शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई! 

885

Principal’s Condition Critical : जलाई गई प्रिंसिपल की हालत नाजुक, लापरवाह ASI सस्पेंड

Indore : चार दिन पहले पेट्रोल डालकर जलाई गई बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की हालत नाजुक है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। इस मामले में पुलिस बुरी तरह घिर गई है। क्योंकि, साल भर पहले प्रिंसिपल ने कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव खिलाफ प्रिंसिपल ने पुलिस को पत्र लिखा था जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जाकर एक एएसआई को इस मामले में सस्पेंड किया गया है।

IMG 20230224 WA0013

बुरी तरह झुलसी प्रिंसिपल के परिवार से मिलने गुरुवार दोपहर महापौर पुष्यमित्र भार्गव चोइथराम अस्पताल पहुंचे। प्रो विमुक्ता शर्मा की मां उत्फुल्ल प्रभा तिवारी रो पड़ीं। महापौर ने आश्वस्त किया कि न्याय दिलाने के लिए हम सब लड़ेंगे। महापौर ने कहा कि इस मामले में पुलिस की भूमिका की जांच होना चाहिए। जो पत्र विमुक्ता शर्मा ने थाने में दिया था, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। वे इस संबंध में ग्रामीण आईजी से बात करेंगे।

प्रिंसिपल के परिवार का आरोप है कि उन्होंने छात्र से परेशान होकर तीन से चार बार सिमरोल थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी छात्र पर तब एफआईआर दर्ज की, जब उसने कॉलेज में चाकू से हमला किया था। यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करती तो कॉलेज में आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव न तो चाकू चला पाता और न ये घटना होती।

ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिरदे के मुताबिक 14 फरवरी 2022 को बीएम फार्मेसी कॉलेज की तरफ से छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। छात्र ने आत्महत्या की धमकी दी थी। इस मामले की जांच सिमरोल थाने में पदस्थ एएसआई संजीव तिवारी को सौंपी थी। उन्होंने जांच में लापरवाही बरती, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें रक्षित केंद्र महू में अटैच किया गया है।

प्रिंसिपल की हालत नाजुक

बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल चोइथराम अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उनकी स्थिति लगातार नाजुक है। बुधवार को उन्हें वेंटिलेटर से एक्सट्रीम सपोर्ट सिस्टम पर शिफ्ट किया गया। डॉक्टर ने उनकी हालत चिंताजनक होने की बात परिवार वालों को बता दी है। तीन दिन बाद भी प्रिंसिपल की हालत में कोई सुधार नहीं आया। उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी बेटी देवांशी ने बताया कि परिवार के साथ कॉलेज के सभी स्टूडेंट मां के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। तबीयत पूछने कॉलेज के कई स्टूडेंट आ रहे हैं।

प्रिंसिपल की बेटी देवांशी ने बताया कि धमकी भरे मैसेज के बाद भी मां शांत रहीं। वे स्टाफ को आरोपी की समस्या दूर करने के निर्देश देती रहती थीं। कॉलेज ने मैसेज की जानकारी सिमरोल पुलिस को दी थी। पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करती तो यह नौबत नहीं आती। उधर, सिमरोल टीआई ने धमकी भरे मैसेज की कोई शिकायत थाने आने की बात से इनकार किया है। शहर भर के शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों ने न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही।

प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने उन्हें धमकी भरे कई मैसेज किए थे। एक मैसेज में आग लगा देने की बात लिखी थी। मामले में 8 लोगों के बयान हुए, सभी ने यही कहा कि आरोपी गुस्सैल प्रवृत्ति का है। बुधवार को आरोपी को बर्न यूनिट से एमवायएच के कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया