Prisoner Won Election : जेल में बंद होते हुए जनपद सदस्य का चुनाव जीता!

873
Prisoner Won Election : जेल में बंद होते हुए जनपद सदस्य का चुनाव जीता!

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

Damoh : त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण में दमोह जिले के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के एक आरोपी इंद्रपाल पटेल ने जेल में रहते हुए हटा जनपद क्षेत्र से चुनाव जीत लिया। इंद्रपाल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के पुत्र हैं, जो इन दिनों हत्या के आरोप में दमोह जेल में बंद है।

इंद्रपाल ने हटा जनपद के गैसाबाद जनपद पंचायत क्षेत्र से चुनाव लड़कर 1000 मतों से विजय हासिल की है। अब वे जनपद सदस्य बन गए हैं। उनके पिता जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने बताया है कि वे अपने पुत्र की इस विजय से बेहद प्रसन्न और खुश हैं। इंद्रपाल पटेल की जमानत के भी प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।