प्रियंका गांधी का राजस्थान दौरा 10 सितंबर को, टोंक जिले के निवाई कस्बे में चुनाव रैली को सम्बोधित करेंगी

661
AICC

प्रियंका गांधी का राजस्थान दौरा 10 सितंबर को, टोंक जिले के निवाई कस्बे में चुनाव रैली को सम्बोधित करेंगी

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर/नई दिल्ली। प्रियंका गांधी की आगामी दस दिसंबर को राजस्थान दौरें पर आ रही है । वे टोंक जिले के निवाई कस्बे में एक चुनाव रैली को सम्बोधित करेंगी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाल ही में भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कार्यक्रम के तत्काल बाद प्रियंका गांधी का यह कार्यक्रम बना है।

प्रियंका गांधी की चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार भी कोई कसर बाकी नही रख रहें है। निवाई पूर्व उप मुख्य मंत्री सचिन पायलट के विधान सभा क्षेत्र टोंक से सटा हुआ है। यहाँ के मौजूदा विधायक प्रशांत बैरवा पहले सचिन पायलट के गुट से ताल्लुक रखते थे लेकिन बाद में वे गहलोत के खेमे में आ गए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निवाई में प्रियंका गांधी की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों पर पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने टोंक के प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभा स्थल पर भेज कर तैयारियों में कोई कमी बेशी नही रखने की हिदायत दी है। सचिन पायलट जिनका गुरुवार को जन्म दिवस था, देश से बाहर अमरीका है और उनके शीघ्र स्वदेश लोटने की उम्मीद है।वैसे सचिन और उनके समर्थक हर वर्ष धूमधाम से जन्म दिवस को बड़े पैमाने पर मनाते है लेकिन इस बार सचिन के विदेश में होने से उनके जन्म दिवस पर कोई बड़ा आयोजन नही हुआ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहे हैं। गहलोत ने निंवाई में 10 सितंबर को प्रियंका गांधी की चुनाव रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं को फोन कर आवश्यक हिदायतें दी हैं। सीएम गहलोत ने प्रियंका गांधी की जनसभा के प्रबन्धों की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले रखी है। मुख्यमंत्री निवास से कांग्रेस के नेताओं को फोन कर कहा जा रहा है कि सक्रिय होकर इस सभा को सफल बनाएँ।

मुख्यमंत्री गहलोत इस रैली के माध्यम से प्रियंका गांधी के समक्ष अपनी ताकत का शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। उन्होंने टोंक जिले के कई वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के अन्य नेताओं को व्यक्तिगत रूप से फोन करा कर यह निर्देश दिए हैं कि जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी को अपने समर्थकों के साथ निवाई पहुंचना है। सचिन पायलट विदेश में है और वे 9 सितंबर को जयपुर में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए स्वदेश आएंगे। सचिन पायलट प्रियंका गांधी की जनसभा में वे 9 सितंबर को जयपुर में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आएंगे। सचिन पायलट भी प्रियंका गांधी की जनसभा में शामिल होंगे। उन्हें विधायक प्रशांत बैरवा की ओर से निमंत्रित किया गया है।

टोंक जिला सचिन पायलट का प्रभाव वाला इलाक़ा है। राजस्थान की राजनीति में आज भी सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच वर्चस्व की लड़ाई कायम है। सचिन पायलट वर्तमान में सीडब्ल्यूसी के सदस्य जरूर है लेकिन उन्हें भी केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल नहीं किया गया है । हालाँकि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे द्वारा बनाई गई आठ चुनाव कमेटियों में स्थान दिया गया है लेकिन इन समितियों में भी गहलोत समर्थकों की हिस्सेदारी ही अधिक है जो यह दर्शाती है कि गहलोत की अहमियत गांधी परिवार में पहले जैसी ही है।

गहलोत 25 सितंबर की घटना के सूत्रधार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को समन्वय समिति का सदस्य बनाकर यह जता चुके हैं कि उनकी राय आज भी महत्व रखती है।

ऐसा बताया जा रहा है कि गहलोत के कहने पर ही प्रशांत बैरवा ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में उनकी जनसभा कराने का आग्रह किया। प्रशांत बैरवा के पैतृक गांव में इंदिरा रसोई के शुभारंभ और महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है। जनसभा को सफल बनाने के लिए सीएम गहलोत का शुक्रवार को सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला प्रशासन भी सभा को सफल बनाने के लिए सक्रिय हो गया है।