Priyanka Gandhi के सलाहकार ने कांग्रेस छोड़ सपा का दामन पकड़ा, Congress को झटका

929

 

Lucknow: UP में चुनावी साल में बुंदेलखंड के बाद कांग्रेस को Western UP में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता और Priyanka Gandhi के सलाहकार रहे Harendra Malik ने अपने बेटे Pankaj Malik के साथ Samajwadi Party का दामन थाम लिया है. इस मौके पर Akhilesh Yadav ने Amit Shah पर पलटवार किया है. किसान परेशान है और बीजेपी का सफाया चाहता है.
बता दें कि Harendra Malik पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. Harendra Malik राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. यूपी में प्रियंका गांधी ने उन्हें अपना सलाहकार बनाया था. वहीं उनके बेटे पंकज मलिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे. साथ ही उन्हें पश्चिमी यूपी का प्रभार भी मिला था. चुनाव से पहले Harendra Malik के सपा में जाने से कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता गयादीन अनुरागी भी कांग्रेस के छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे.
Samajwadi Party कार्यालय में Harendra Malik को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद Akhilesh Yadav ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसान परेशान है और सरकार सुन नहीं रही है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी के लोग खुद ही चुनाव की रणनीति बनाने का काम करते हैं.
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए Akhilesh Yadav ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था का ढोंग कर रहे हैं. यहां सांसद जनता के बीच पीटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग जब सरकार में आए तो डायल 100 की गाड़ी को लेकर भाग गए.
अमित शाह के बयान पर पलटवार- Akhilesh Yadav ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंदिर बनाने वाले बयान पर पलटवार किया है. Akhilesh Yadav ने कहा कि हमारी सरकार आने पर मंदिर बनाएंगे. सपा सुप्रीमो ने कहा कि मैंने सीएम हाउस में मंदिर बनवाया था, लेकिन बाबा किसी को वहां दर्शन करने नहीं जाने दे सकते हैं.