मध्य प्रदेश की प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय वुशु टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण

657

मध्य प्रदेश की प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय वुशु टूर्नामेंट में जीता स्वर्

नयी दिल्ली:मध्य प्रदेश की प्रियंका केवट ने जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित किये गये अंतरराष्ट्रीय वुशु टूर्नामेंट के अंडर-18 आयु वर्ग के 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

प्रियंका मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मधिला गांव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता स्थानीय नर्सिंग होम में कैशियर का काम करते हैं।

प्रियंका ने कहा, ‘‘ यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी और भारत का ध्वज ऊंचा करके मैं गर्व महसूस कर रही हूं। मैं अपने प्रशिक्षकों, माता-पिता और एम3एम फाउंडेशन की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया।’

उन्होंने कहा , ‘‘यह स्वर्ण पदक मुझे और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। मैं अब आगामी चैंपियनशिप में भाग लेने पर पूरा ध्यान दे रही हूं।’’प्रियंका शुरू में अपने बचपन के कोच मनिंद शेर अली खान से प्रशिक्षण ले रही थी लेकिन अभी वह भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोच रत्नेश ठाकुर, कल्याणी और सारिका गुप्ता से प्रशिक्षण ले रही हैं।वुशु चाइनीज मार्शल आर्ट है जो की पूरी तरह से संपर्क वाला खेल है। यह खेल एशियाई खेलों, दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों और कई अन्य बड़ी खेल प्रतियोगिताओं का हिस्सा है।